• img-fluid

    तालिबानी सरकार ने आत्मघाती हमलावरों को बताया हीरो, परिवारों को जमीन देने का ऐलान

  • October 21, 2021

    काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Talibani Rule) को कब्जा किए अभी दो माह ही हुए हैं और उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उसने पूर्व की तालिबान सरकार (Talibani Government) और पश्चिमी गठबंधन के खिलाफ युद्ध में मारे गए उसके आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा (Suicide bombers praise) की है। यही नहीं, बल्कि उसने यह भी कहा है कि इन लड़ाकों के परिवारों को नकद और जमीन भी दी (Cash and land will also be given to the families of the fighters) जाएगी।



    इतना ही नहीं, तालिबान(Taliban) ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए हीरो भी बताया है। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट किया कि आंतरिक मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने हाल ही में उन लोगों से मुलाकात की जो वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हैं और जिन पर एक करोड़ डॉलर का अमेरिकी इनाम है।
    तालिबान ने ऐसे दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने की घोषणा की है। हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को शहीद और फिदायीन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए उनके परिजनों को 10 हजार अफगानी मुद्रा और जमीन देने का वादा किया। बता दें कि हक्कानी खुद भी पश्चिमी खुफिया एजेंसियों द्वारा आत्मघाती हमलों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।

    Share:

    मप्र में रामदास आठवले पार्टी का बढ़ाऐंगे जनाधार, विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन की योजना

    Thu Oct 21 , 2021
    भोपाल। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) Republican Party of India (Athawale) के अध्यक्ष रामदास आठवले(Ramdas Athawale) ने कहा कि RPI(Athawale) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अपना जनाधार बढ़ाएगी(will increase the base)। उन्होंने यह भी कहा उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन(alliance) में अगला विधानसभा चुनाव ( Next assembly election) लड़ सकती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved