काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Talibani Rule) को कब्जा किए अभी दो माह ही हुए हैं और उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उसने पूर्व की तालिबान सरकार (Talibani Government) और पश्चिमी गठबंधन के खिलाफ युद्ध में मारे गए उसके आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा (Suicide bombers praise) की है। यही नहीं, बल्कि उसने यह भी कहा है कि इन लड़ाकों के परिवारों को नकद और जमीन भी दी (Cash and land will also be given to the families of the fighters) जाएगी।
इतना ही नहीं, तालिबान(Taliban) ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए हीरो भी बताया है। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट किया कि आंतरिक मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने हाल ही में उन लोगों से मुलाकात की जो वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हैं और जिन पर एक करोड़ डॉलर का अमेरिकी इनाम है। तालिबान ने ऐसे दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने की घोषणा की है। हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को शहीद और फिदायीन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए उनके परिजनों को 10 हजार अफगानी मुद्रा और जमीन देने का वादा किया। बता दें कि हक्कानी खुद भी पश्चिमी खुफिया एजेंसियों द्वारा आत्मघाती हमलों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।