नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (The world’s most popular cryptocurrency bitcoin) लगातार तेजी का रुख बनाए हुए है। आज इस वर्चुअल करेंसी ने 63,705.50 डॉलर यानी 47,84,560 रुपये के स्तर पर पहुंचकर कारोबार किया। बिटकॉइन की इस गति से इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ, तो आने वाले कुछ दिनों में बिटकॉइन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाएगा।
ज्ञातव्य है कि इसी साल अप्रैल के महीने में बिटकॉइन की कीमत में जोरदार उछाल आया था, जिसके कारण बिटकॉइन 65,000 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में कुछ देशों के केंद्रीय बैंकों की गाइडलाइन और चीन की सख्ती की वजह से बिटकॉइन समेत दुनिया की तमाम क्रिप्टो करेंसीज की कीमत में भारी गिरावट आई थी। अब एक बार फिर ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी में तेजी का रुख बनने लगा है।
बिटकॉइन की तरह ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी इथर की कीमत में भी तेजी का रुख बना हुआ है। आज ये आभासी मुद्रा 3884.24 डॉलर यानी करीब 2,90,773 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही थी। इन दोनों क्रिप्टो करेंसीज के अलावा पोल्काडॉट, डोगेकॉइन, कार्डोनो, यूनिस्वैप, एक्सआरपी, बिनैंसकॉइन, और स्ट्रेलर भी लगातार तेजी का रुख बनाकर कारोबार कर रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved