मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे को 3 अक्टूबर को 7 अन्य लोगों के साथ एक क्रूज पर से गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी. 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायाधीश वीवी पाटील ने जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसका फैसला अब आर्यन के खिलाफ आया है.
एनसीबी को क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस की वाट्सएप चैट भी मिली है. इसके अलावा आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स मिले और अरबाज से ड्रग्स लेते थे. एनसीबी का कहना है कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स के संग भी कनेक्शन हैं. वकील अमित देसाई ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया. उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नही हुई आर्यन का मुनमुन धमेचा से कोई कनेक्शन नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved