• img-fluid

    30 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Lava का नया वायरलेस नेकबैंड, जानें कीमत

  • October 20, 2021

    घरेलू कंपनी Lava ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड Lava Probuds N1 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Lava Probuds N1 को दो कलर्स और डु्अल कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। डुअल कनेक्टिविटी की मदद से दो नेकबैंड को एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। Lava Probuds N1 में दो 10mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इन ड्राइवर्स को लेकर स्टीरियो साउंड और बैलेंस बास का दावा किया गया है। 

    Lava Probuds N1 की भारत में कीमत
    Lava Probuds N1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे चारकोल ग्रे के अलावा बेरी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से हो रही है। Lava Probuds N1 के साथ लावा एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।


    Lava Probuds N1 वायरलेस नेकबैंड
    सबसे पहले आपको बता दें कि Lava Probuds N1 लावा का पहला वायरलेस नेकबैंड है। इसमें डुअल 10mm ड्राइवर है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 50–80000Hz है। इसके साथ बेहतर बास का दावा किया गया है। इस नेकबैंड की बॉडी सिलिकॉन और मेटल की है। दोनों ईयरबड्स में मैग्नेट भी दिया गया है जो कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपस में कनेक्ट रहेंगे।

    Lava Probuds N1 पावर ऑन/ऑफ के लिए अलग से एक बटन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 दिया गया है। कॉल आने पर नेकबैंड वाइब्रेट करेगा। वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप और 200 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। दावा है कि महज 20 मिनट की चार्जिंग में आठ घंटे का बैकअप मिलेगा। Lava Probuds N1 का वजन ‎45 ग्राम है।

    Share:

    कार्तिक मास में इन कामों को करना माना जाता है बेहद शुभ, देखें कब से हो रहा शुरू?

    Wed Oct 20 , 2021
    हिंदू पंचांग में पूर्णिमा तिथि से तारीख बदलती है। 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा थी, जिसके बाद 21 अक्टूबर से कार्तिक मास आरंभ हो जाएगा। कार्तिक मास (Kartik month) का समापन 19 नवंबर को होगा। पुराणों में कार्तिक मास की विशेष महत्वता वर्णित है। शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक के समान कोई मास नहीं है, न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved