• img-fluid

    T-20 World Cup : 14 साल में लगातार 7 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे Rohit Sharma

  • October 20, 2021

    नई दिल्ली। हिमटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ दुबई में मैदान पर उतरते ही भारत (India) की ओर से लगातार सात टी20 विश्व कप(T-20 World Cup) खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वर्ष 2007 में पहला टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) जीतने वाली टीम इंडिया(Team India) के एकमात्र सदस्य रोहित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Former Captain Mahendra Singh Dhoni (6 विश्व कप) को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि धोनी(Dhoni) इस बार भी टीम के साथ खिलाड़ी नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में रहेंगे।
    यही नहीं रोहित, धोनी (33) का सर्वाधिक विश्व कप मैच (World Cup Match) खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। रोहित (28) इससे छह दूर हैं। धोनी ने सभी मैच कप्तान के रूप में खेले हैं। इसमें से माही ने 20 जीते और 11 हारे हैं। 673 रन बनाए हैं रोहित ने 39.58 और 127.22 की औसत से। इसमें छह अर्द्धशतक हैं। विराट के बाद सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं।



    ये भी खेल रहे सातवीं बार
    रोहित के अलावा छह और क्रिकेटर भी सातवां विश्व कप खेल रहे हैं। इनमें बांग्लादेश के तीन सर्वाधिक (शाकिब, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह), वेस्टइंडीज (गेल, ब्रावो) के दो और पाकिस्तान (शोएब मलिक) का एक खिलाड़ी हैं।

    10 छक्के और तोड़ देंगे युवराज का रिकॉर्ड
    रोहित विश्व कप के 28 मैचों में 24 छक्के जड़ चके हैं। वह भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने के युवराज सिंह (33) के रिकॉर्ड से सिर्फ दस दूर हैं।

    बनेंगे तीन हजारी
    रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3000 रन पूरे करने से 136 रन दूर हैं। उन्होंने 111 मैचों में 32.54 और 138.96 की औसत से 2864 रन बनाए हैं। विश्व कप के दौरान वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। अभी कप्तान कोहली (3159) ऐसा कर पाए हैं। रोहित 100 या उससे अधिक टी20 खेलने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

    93 गेंद चला है विश्व कप का सबसे छोटा मैच
    श्रीलंका और नीदरलैंड़ के बीच 2014 में चटगाव में खेला गया था यह मैच
    क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के वैश्विक टूर्नामेंट का सबसे छोटा मैच सात साल पहले श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच बांग्लादेश में खेला गया था। मैच में सिर्फ 93 गेंद फेंकी गई थी।

    30 गेंद में श्रीलंका ने दर्ज की थी सबसे तेज जीत
    श्रीलंका ने 30 गेंद में सबसे तेज जीत का रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका ने चटगाव में 2014 में नीदरलैंड्स को सुपर-10 के मुकाबले में 8.3 ओवर में 39 पर ढेर कर दिया। यह विश्व कप का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। उसके बाद पांच ओवर में एक विकेट पर 40 रन बना लिए।

    39 रन पर ढेर हो गई थी नीदरलैंड्स की टीम

    • नीदरलैंड्स की ओर से सिर्फ टॉम कूपर (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। उसके दोनों ओपनरों सहित पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन-तीन और लसित मलिंगा ने दो विकेट चटकाए थे।
    • 20 सर्वाधिक विकेट अश्विन ने भारत की ओर से 15 मैचों में 16.70 की औसत से चटकाए हैं। इसमें एक बार चार विकेट भी शामिल हैं।
    • 14 विकेट जडेजा ने 17 मैचों में 30.57 की औसत से लिए हैं।
    • 136 रन जोड़े थे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
    • 32 सर्वाधिक शिकार (21 कैच, 11 स्टं) 33 मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे किए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल (30, 12 कैच 18 स्टं) दूसरे नंबर पर हैं।

    शाकिब तोड़ सकते हैं अफरीदी का रिकॉर्ड
    बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (39 विकेट, 34 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ने से आठ विकेट दूर हैं। शाकिब 26 मैचों में 18.84 की औसत से 32 विकेट चटका चुके हैं। वह मौजूदा विश्व कप में खेल रहे एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा विकेट लिए। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने 29 मैचों में 25.80 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं।

    पहली बार

    • आईसीसी के एसोसिएट सदस्य यूएई और ओमान पहली बार मेजबानी करेंगे
    • पापुआ न्यू गिनी और नामिबिया पहली बार खेलेंगे
    • पहली बार सपुर-12 राउंड का उपयोग होगा। वर्ष 2007-2012 तक दूसरे चरण में आठ टीमें पहुंचती थी तो इसे सुपर-8 और 2014 से इसे सुपर-10 कहा जाता था।
    • पहली बार डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक टीम को पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे
    • 12 करोड़ विजेता और छह करोड़ रुपये उपविजेता को मिलेंगे
    • 42 करोड़ रुपये की कुल इनामी राशि बांटी जाएगी 16 टीमों में
    • 03-03 करोड़ रुपये सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को मिलेंगे।

    Share:

    उच्चतम स्तर पर पहुंचा कोरोना रिकवरी रेट, 229 दिन बाद सक्रिय मरीज भी सबसे कम 

    Wed Oct 20 , 2021
    नई दिल्ली। दीपावली और छठ से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आ रही है। ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार से नीचे है। यह आंकड़े त्योहारों से पहले शुभ संकेत दे रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ताजा आंकड़े बताते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved