इंदौर। जरूरी नहीं की पुलिस (Police) के सामने प्रताड़ना की शिकायत लेकर आई महिला (women) की शिकायत पर कार्रवाई हो तो ही वह खुश होती है। पुलिस समझदारी से उसकी शिकायत का निराकरण करे तो उसका न सिर्फ घर उजड़ने से बच जाता है बल्कि उसकी शिकायत (complain) भी दूर हो जाती है, और वह खुशी खुशी घर जाती है।
ऐसा ही मामला परदेसीपुरा थाने (Pardesipura police station) में देखने को मिला। जहां पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई महिला की पुलिस (police) ने ध्यान से बात सुनी और निष्कर्ष निकाला कि घर के छोटे मोटे झगड़े का हल महिला के पति को बुलाकर किया जा सकता है। महिला के पति को थाने बुलाया और दोनों के बीच के गीले शिकवे बातों में दूर हो गए। बाद में दोनों एक बार फिर साथ रहने को राजी हो गए। दोनों की दोबारा साथ रहने की इच्छा को देख पुलिस (police) ने बिना करवाई किए दोनों को घर पहुचाने का निर्णय लिया। टीआई पंकज द्विवेदी (TI Pankaj Diwedi) ने दो मालाएं बुलाकर दोनों को दी और एक दूसरे को पहनाने को कहते हुए फिर से नया जीवन शुरू करने की बात समझाई। दोनों को एक दूसरे को माला पहनाते देख थाने के पुलिसकर्मी भी भाउक हो गए। महिला विदिशा (Vidisha) की है। साल भर पहले उसकी शादी परदेसीपुर छेत्र (Pardesipura Area) में जिस युवक से हुई उसके खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत करने वो आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved