उज्जैन। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर शहर का मुस्लिम समाज आज ईद-ए-मिलादुन्नबी मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार भी मुस्लिम इलाकों में निकलने वाले जुलूस को जिला प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है। घरों और मस्जिदों में तिलावत की गई। आज सुबह एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल भी तैनात पुलिस बल की व्यवस्था देखने पहुंच गए। मीठी और बकरीद के बाद मुस्लिम समाज ईद को खासतौर पर मनाता है। रातभर जागकर तिलावत के साथ ही घरों में मीठे पकवान बनाए जाते हैं और विशेष सजावट की जाती है। कोरोना केकारण इस साल भी राज्य शासन ने जुलूस की इजाजत नहीं दी है। मुस्लिम समाज के घरों में तैयारियां पूरी हैं और शहर की सभी प्रमुख मस्जिदें भी रोशनी से नहा उठी हैं। आज सुबह से ही शहर के सभी मुस्लिम इलाकों में चहल-पहल नजर आ रही है।
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगी पुलिस
आज सुबह से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों जिनमें सब्जी मंडी, छत्री चौक, कंठाल, एटलस चौराहा, तोपखाना, कालियादेह गेट चौराहा, शिकारी गली, कोट मोहल्ला, बेगमबाग, हेलावाड़ी, जूना सोमवारया अन्य मुस्लिम क्षेत्रों में आज सुबह से ही पुलिस बल लगा हुआ है शाही मस्जिद के सामने छत्री चौक पर रैपिड एक्शन फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी सुबह 7 बजे से ही तैनात थे। हर साल मुख्य जुलूस ईद मिलादुन्नबी पर सब्जी मंडी टंकी चौक से शुरू होता है वहां से जुलूस जैसी कोई गतिविधि ना हो इसलिए मुख्य चौराहे पर 20 से 25 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved