img-fluid

400 करोड़ के 2 सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगा निगम

October 19, 2021

कंसल्टेंट फर्म के लिए टेंडर जारी किए, जलूद और यशवंत सागर में शुरू होंगे 120 मेगावाट के सोलर प्लांट
इंदौर।  बिजली संकट (Power Crisis) का एक ही समाधान है कि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा (Solar Energy) और पवन ऊर्जा (Wind Energy) का इस्तेमाल किया जाए। इसीलिए नगर निगम (municipal Corporation)  इंदौर लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से 120 मेगावॉट सौर ऊर्जा के 2 प्लांट लगाने जा रहा है। इनमें से 100 मेगावॉट का सोलर बिजली प्लांट (Solar Power Plant) जलूद में लगेगा तो 20 मेगावॉट का दूसरा प्लांट यशवंत सागर (Yashwant Sagar) में लगाया जा रहा है।


इस तरह दोनों प्लांटों से नगर निगम (municipal Corporation) 120 मेगावॉट सोलर बिजली बनाकर हर महीने लगभग 10 करोड़ रुपए की बचत करेगा। जितनी राशि सोलर प्लांट पर खर्च होगी, वह लगभग सात सालों में निकल जाएगी। अभी नगर निगम (municipal Corporation) हर महीने 25 करोड़ रुपए का भुगतान पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (West Zone Electricity Distribution Company) को करता है। इतनी भारी-भरकम राशि निगम सालों से जलूद पंप स्टेशन, शहर के ट्यूबवेल सहित स्ट्रीट लाइट (Street Light) के बिजली के बिल में खर्च करता आ रहा है। जलूद में सोलर ऊर्जा का प्लांट कई एकड़ में लगेगा। यह अहम जानकारी नगर निगम के विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री, सेवा-सुरभि सहित इंदौर प्रेस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बिजली परिदृश्य, हमारी जिम्मेदारी, जागरूकता और समाधान विषय पर जनसंवाद के दौरान दी। विद्युत वितरण कंपनी के डायरेक्टर मनोज झंवर ने कहा कि हमें ऊर्जा बनाने के उन तरीकों पर ध्यान देना होगा, जिसमें ऊर्जा का उत्पादन तो हो, लेकिन प्रदूषण कम से कम हो। वहीं ऊर्जा विकास निगम के गिरीश क्यूलेट ने कहा कि देश में दिनोदिन ऊर्जा के भंडार कम होते जा रहे हैं। अत: हम अधिक से अधिक सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल करें। प्राकृतिक ऊर्जा के तौर पर घरों में अधिक से अधिक डोमेस्टिक सोलर पॉवर प्लांट (Domestic Solar Power Plant ) लगाएं। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि ऊर्जा संकट एक गंभीर समस्या है। त्योहार करीब आ रहे हैं और ऊर्जा की खपत भी अधिक होगी, इसलिए संबंधित विभागों को सावधान रहना होगा।

Share:

घाटी में गैर-मुस्लिम कश्मीर में इस महीने 11 हत्याएं, लोगों को याद आया 1990 का दशक

Tue Oct 19 , 2021
कश्‍मीर। पिछले कुछ महीनों में कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में में एक बार फिर से आतंकियों ने अपना फन उठाना शुरू कर दिया है। इस बार आतंकियों ने हिंदू और सिखों (Terrorists killed Hindus and Sikhs) के अंदर भय पैदा करने का 1990 का फार्मूला अपनाया है। कश्मीर (Kashmir) में अब आतंकी धर्म पूछ कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved