सतना। मप्र में हो रहे उपचुनाव (by-elections in MP) को लेकर भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने पूरी ताकत लगा रहे है। लेकिन सतना के रैगांव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा(Meeting in favor of BJP candidate in Raigaon, Satna) करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में उनके एक मंत्री के व्यवहार पर कांग्रेस ने आपत्ति(Congress objected to minister’s behavior) जताई है। कांग्रेस(Congress) ने ट्वीट कर मंत्री के व्यवहार को अनैतिक बताया है। आरोप है कि मंत्री ने बीजेपी(BJP) की महिला प्रत्याशी के घुटनों पर हाथ रखा और उनके बालों में उलझे चश्मे को निकाला।
बेशर्म बीजेपी:
बीजेपी नेता ने फिर किया सतना की बीजेपी प्रत्याशी के साथ अशोभनीय आचरण, तस्वीर में बीजेपी प्रत्याशी असहज नज़र आ रही हैं।
शिवराज जी,
बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ..?“बेशर्म जयचंद पार्टी” pic.twitter.com/JmyurWZ2sa
— MP Congress (@INCMP) October 17, 2021
घटना रविवार की है जब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे। मंच पर खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा बागरी भी मौजूद थे। बृजेंद्र सिंह यादव के बगल में प्रतिमा बागरी बैठी थीं, जब मंत्री ने उनके घुटनों पर हाथ रख दिया। इस वाकये की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें प्रतिमा बागरी असहज दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इसी सभा में थोड़ी देर बाद एक और वाकया हुआ जब बीजेपी उम्मीदवार सीएम के पीछे खड़ी थीं। पीछे बैठे मंत्री ने उनके बालों में उलझे चश्मे को निकाला। प्रतिमा बागरी ने पीछे मुड़कर देखा तो मंत्री ने उन्हें चश्मा दिखाया।
इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर मंत्री पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज जी, बीजेपी नेताओं से बेटियों को बचाओ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved