img-fluid

MP: कंप्यूटर बाबा की कार ट्रॉले से टकराई, हादसे में बाल-बाल बचे, ड्राइवर घायल

October 19, 2021

इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खंडवा उपचुनाव (Khandwa by-election) प्रचार के लिए बुरहानपुर जा रहे कंप्यूटर बाबा (computer baba) सोमवार दोपहर सड़क हादसे का शिकार हो गए. इंदौर-इछापुर हाईवे पर झिरी गांव के पास बाबा की कार को ट्रॉले ने टक्कर मार दी. हादसे में कम्प्यूटर बाबा (computer baba) बाल-बाल बचे. उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के वक्त कम्प्यूटर बाबा (computer baba) साधु-संतों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की सभा में शामिल होने जा रहे थे। कमलनाथ की सभा बुरहानुपर जिले के धुलकोट गांव में थी। हादसे को लेकर कंप्यूटर बाबा ने जांच की मांग की है।


बाबा ने बताया कि वे साधु-संतों के साथ कमलनाथ की सभा में जा रहे थे. जब वे झिरी गांव के पास गुजर रहे थे तब उनकी कार के पीछे भी एक कार चल रही थी. इतने में अचानक पता नहीं कहां से ट्रॉला आया और टक्कर मार दी. हादसे के बाद जोर की आवाज आई. लोगों ने हादसा होते देखा और मदद करने आगे आए. इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कंप्यूटर बाबा घबरा गए और उनका बीपी भी बढ़ गया. इस वजह से वे सड़क पर ही लेट गए।

ये एक साजिश, इसकी जांच हो- बाबा
जानकारी के मुताबिक, ट्रॉला बाबा की कार की ओर सामने से आ रहा था. इस बीच उसका एक टायर पंक्चर हो गया और वह असंतुलित होकर बाबा की कार से टकरा गया. हादसे में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कम्प्यूटर बाबा ने गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह साजिश है. इस साजिश की जांच होनी चाहिए. बाबा ने कहा कि गाड़ी देखकर आप लोग खुद समझ जाएंगे कि सब कैसे हुआ. हमें पता नहीं क्यों इतना परेशान किया जा रहा है. परेशान भी ऐसा कि अचानक ट्रॉला लाकर हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।

Share:

भोपालः हरियाणा से आकर ATM में करते थे सेंधमारी, 2 साल में 10 लाख निकाले, 3 गिरफ्तार

Tue Oct 19 , 2021
भोपाल। भोपाल (Bhopal) साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber ​​Crime Branch) ने एटीएम (ATM) मशीन में सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने दो साल में शहर में 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने यूट्यूब से तकनीक सीखी थी। हरियाणा से आकर भोपाल में ATM में सेंधमारी करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved