img-fluid

बिल गेट्स की बड़ी बेटी ने मिस्र के नायल नासर से की शादी

October 19, 2021

न्‍यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक (founder of microsoft) व अरबपति उद्यमी (billionaire entrepreneur) बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पूर्व पत्‍नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) की बड़ी बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (Jennifer Katherine Gates) ने मिस्र के नायल नासर (Egyptian Nail Nassar) से शादी (Wedding) कर ली.
जेनिफर और नासर की पार्टी का आयोजन न्यूयॉर्क के नॉर्थ सेलम में 142 एकड़ के हॉर्स फार्म में किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टी पर 20 लाख डॉलर (15 करोड़ रुपये से ज्‍यादा) का खर्च आया.
नासर, जेनिफर के कॉलेज सीनियर और ब्‍वॉयफ्रेंड हैं. दोनों ने जनवरी 2020 में ही सगाई की थी.



जेनिफर और नासर की शादी के बाद शनिवार दोपहर न्यूयॉर्क में रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें करीब 300 मेहमान पहुंचे थे. बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स और मिस्र के नायल नासर दोनों ही घुड़सवार हैं. दोनों स्पोर्ट्स की वजह से ही मिले और नजदीक आए थे.

नायल नासर का जन्म शिकागो में हुआ और उनके माता-पिता मिस्र के है। उन्होंने अपना बचपन कुवैत में बिताया, जहां उनके माता-पिता एक आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म चलाते है। नासर अंग्रेजी, अरबी और फ्रेंच जानता है। वर्तमान में वे कैलिफोर्निया में रहते है और एक पेशेवर घुड़सवारी के रूप में मिस्र का प्रतिनिधित्व करते है। साथ ही Nassar Stables LLC नामक अपना खुद का व्यवसाय भी है। 2014 में स्थापित कंपनी कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी के एक शहर एनकिनिटास में स्थित है।

Share:

केरल में 10 बांधों के लिए रेड अलर्ट, मध्‍य प्रदेश समेत 20 राज्यों में भारी बारिश की आशंका

Tue Oct 19 , 2021
पतनमथिट्टा। केरल(Kerala) में हो रही जबर्दस्त बारिश (heavy rain) से नदियों, तालबों का जलस्तर बढ़ने के कारण 10 बांधों के लिए रेड अलर्ट(Red alert for 10 dams) जारी किया गया है। खतरे को देखते हुए काकी डैम के दो शटर को खोल दिया गया है। राज्य सरकार( Kerala State government) ने बारिश और भूस्खलन से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved