• img-fluid

    Diwali 2021: दिवाली से पहले घर से निकाल फेंकें ये 7 अशुभ चीजें, नहीं तो लक्ष्मी हो जाएंगी रुष्ट

  • October 18, 2021

    नई दिल्ली: दिवाली का शुभ पर्व आने वाला है और लोग अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. दिवाली से पहले लोग अपने घरों की अच्छे से सफाई करते हैं. दरवाजे-दीवारों को चमकाने के लिए रंग-पेंट कराते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है दिवाली की सफाई में घर से कुछ चीजों को निकालना बहुत जरूरी होता है. कुछ अशुभ चीजों के घर में रहने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है और हमेशा धन की कमी रहती है.

    रुकी हुई घड़ी : घर में रुकी हुई घड़ी का होना भी वास्तु में अशुभ बताया गया है. घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. अगर आपके घर में कोई टूटी या बंद घड़ी है तो उसे दिवाली से पहले घर से हटा लें.

    टूटा फर्नीचर : घर में टूटा हुआ फर्नीचर जैसे मेज, कुर्सी या टेबल जैसी चीजों को भी बाहर कर देना बेहतर होगा. घर का फर्नीचर हमेशा सही स्थिति में होना चाहिए. वास्तु के अनुसार खराब फर्नीचर का घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

    टूटे बर्तन : घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन भी नहीं होने चाहिए. इस दिवाली अपने घर से टूटे या चटके हुए बर्तन बाहर निकाल दें. टूटे बर्तनों को घर में रखना अशुभ माना जाता है.


    टूटी मूर्तियां : घर में भगवान की टूटी मूर्ति बिल्कुल ना रखें. ऐसी मूर्तियां घर में दुर्भाग्य बढ़ाने का काम करती हैं. सफाई के बाद भगवान की नई मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करें. ऐसा करना बहुत शुभ होता है.

    टूटा कांच : घर में टूटा हुआ कांच रखना बहुत अशुभ माना जाता है. अगर आपके घर में कहीं खिड़की, बल्ब या फेस मिरर का टूटा हुआ कांच है तो दिवाली की सफाई में उसे बाहर कर दें. कांच की टूटी हुई चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

    बिजली के उपकरण : अगर आपके घर की कहीं बिजली के उपकरण जैसे बल्ब, ट्यूबलाइट या पावर स्विच खराब हैं तो इन्हें बाहर कर दें या ठीक करा लें. दिवाली के समय अंधेरा अशुभता का प्रतीक माना जाता है और इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

    जूते-चप्पल : अगर आपके घर में खराब या फटे-पुराने जूते चप्पल हैं तो दिवाली की सफाई करते समय उन्हें बाहर निकालना ना भूलें. फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं.

    Share:

    माइक्रोसॉफ्ट Windows 11 में आई परेशानी,यूजर्स का दिमाग हुआ खराब

    Mon Oct 18 , 2021
    नई दिल्ली: करीब दो हफ्तों पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन, विंडोज 11 (Windows 11) लॉन्च किया है. लॉन्च के इतने कम समय में ही इसके यूजर्स ने इस बात की शिकायत कर दी है कि इस वर्जन का इस्तेमाल करते समय उन्हें कई सारे बग्स (Bugs) का सामना करना पड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved