• img-fluid

    Nokia ने भारत में लॉन्‍च किया नया दमदार फोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगें ये जबदस्‍त फीचर्स

    October 18, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल Nokia ने अपने नए Nokia XR20 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह फोन मिलेट्री-ग्रेड डिज़ाइन के साथ आता है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह एक्स्ट्रीम टेम्परेचर 55 डिग्री से लेकर 20 डिग्री सेलसियस तक में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह 1.8 मीटर नीचे गिरने के बाद व 1 घंटे पानी के अंदर तक काम कर सकता है। Nokia XR20 को लेकर यह भी वादा किया गया है कि इसमें चार साल तक मंथली सिक्योरिटी पैच व तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स दिए जाएंगे। Nokia XR20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह 20:9 डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और Zeiss optics दिए गए हैं।

    Nokia XR20 फोन की भारत में कीमत
    Nokia XR20 की भारतीय कीमत 46,999 रुपये है और इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन की प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी और इसमें Granite और Ultra Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल 30 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म व Nokia.com के जरिए खरीदा जा सकता है।

    लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 3,599 रुपये की कीमत वाले Nokia Power Earbuds Lite इस फोन के साथ फ्री मिलेंगे। एचएमडी ग्लोबल ने ऐलान किया है कि नोकिया एक्सआर20 की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को एक साल तक का फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा।

    जुलाई महीने में Nokia XR20 यूरोप में 499 यूरो (लगभग 43,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत है।

    Nokia XR20 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    बात करें फीचर्स की तो Nokia XR20 स्टॉक अनुभव वाले Android 11 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले को गीले हाथों और दस्ताने के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट मिलता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। दोनों कैमरा सेंसर ZEISS ऑप्टिक्स से लैस हैं और इसमें स्पीडवर्प मोड और एक्शन कैम मोड जैसे प्रीलोडेड फीचर शामिल हैं।



    सॉफ्टवेयर की बात करें, तो इस फोन में SpeedWarp mode प्री-लोडेड आता है, जो कि मोंटाज में कई कई इवेंट कैप्चर करने देता है। फोन में Action Cam mode भी दिया गया है, जिसको लेकर दावा है कि यह स्टेबल फुटेज कैप्चर करता है।

    Nokia XR20 को विंड-नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ OZO spatial ऑडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ पेयर किया गया है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, स्टीरियो स्पीकर हैं जिन्हें QZO प्लेबैक सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।

    फोन में 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ एनएवीआईसी, एनएफसी, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में दो स्पीकर शामिल हैं, जो OZO प्लेबैक के साथ 96dB तक साउंड प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं। OZO Spatial Audio Capture के साथ दो माइक्रोफोन भी हैं।

    Nokia XR20 अपने MIL-STD810H-प्रमाणित बिल्ड की बदौलत 1.8-मीटर तक के ड्रॉप और एक घंटे तक अंडर वाटर सर्वाइव कर सकता है। फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाने का काम सकता है। इसके अलावा, फोन में 4,630mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जो वायर्ड और वायरलेस (Qi स्टैंडर्ड) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। इसमें 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। फोन का डायमेंशन 171.64×81.5×10.64mm और वज़न 248 ग्राम है।

    Share:

    कृषक ने 50 मैट्रिक टन का प्याज का गोडाउन बनाकर अच्छे भाव पर प्याज बेचे

    Mon Oct 18 , 2021
    उज्जैन । घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद (Village Bichhod of Ghatiya Tehsil) इस्तमुरार के कृषक हरीशचन्द्र वर्षों से प्याज, आलू एवं लहसुन की फसल उगाते रहे हैं, किन्तु उनके पास भण्डारण की क्षमता नहीं होने के कारण अपने उत्पाद को वे औने-पौने दाम पर ही मंडी में बेच दिया करते थे। उद्यानिकी विभाग की भण्डारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved