इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते होटल टूरिज्म और हवाई व्यापार (Hotel Tourism, Air Business) को सबसे अधिक नुकसान हुआ, मगर अब तेजी से स्थितियां सुधर रही है। इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) सीधी उड़ान (Direct Flight) को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते हफ्ते में तीन दिन इस फ्लाइट (Flight) को शुरू करने की मांग के साथ ही 1 नवम्बर से इंदौर से शारजहां (Shaarjaah) उड़ान भी शुरू होने जा रही है। अभी 22 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में इंडिया-यूएई बिजनेस कॉन्क्लेव-2021 (UAE Business Conclave-2021) का आयोजन किया गया है, जिसमें इंदौर सहित देश-प्रदेश के कई कारोबारी, राजनेता, मीडिया से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। दुबई की होटल ओबेरॉय (Hotel Oberoi) में यह बिजनेस कॉन्क्लेव (Business Conclave) आयोजित की गई है, जिसमें ग्लोबल अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।
सीधी उड़ान के साथ-साथ लगातार बढ़ रही कार्गो सुविधा के चलते भी फार्मास्युटिकल्स, ड्रायफ्रुट्स, गारमेंट्स (Cargo, Dryfruits, Garments) से लेकर अन्य क्षेत्रों में इंदौर और दुबई के बीच कारोबार बढ़ेगा। यूएई (UAE) में सालों से बसे इंदौरी अब अपना कारोबार इंदौर में भी शुरू करना चाहते हैं। उसी के लिए यह बिजनेस कॉन्क्लेव (Business Conclave) आयोजित की गई है। ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन (Global Business Federation) के चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया (Chandrashekhar Bhatia) और नीलेश जैन (Nilesh Jain) ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के जरिए विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारी एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे, जिससे इंदौर और मध्यप्रदेश में निवेश कैसे बढ़े इस पर चर्चा की जाएगी। श्री भाटिया के मुताबिक अभी दुबई में एक्सपो-2020 भी चल रहा है, उसमें भी बड़ी संख्या में पर्यटक और अन्य व्यापारी आ रहे हैं। उसके चलते संयुक्त अरब अमिरात को निर्यात की संभावनाओं का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा और इस कॉन्क्लेव के जरिए हर तरह के निर्माताओं उपभोक्ताओं और उद्योग जगत से जुड़े प्रभावशाली लोगों को एक बड़े मंच पर लाया जा रहा है। इस आयोजन में राज्यसभा सांसद केसी त्यागी के अलावा भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National Secretary General Kailash Vijayvargiya), राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, न्यूज एक्स वर्ड के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय, फिक्की के महासचिव दिलीप शेनॉय, पेट्रोकैम के चेयरमैन योगेश मेहता, अल्माया ग्रुप के कमल वच्छानी, यूएई के बीयू अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉ. बीयू अब्दुल्ला सहित कई जानी-मानी हस्तियां इस कॉन्क्लेव में मौजूद रहेगी। इस अवसर पर इंदौर के चुनिंदा मीडियाकर्मियों (Media Partner) को अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने कोविड के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी और यूएई सहित गल्फ में फंसे लोगों को भारत पहुंचाने में मदद भी की। इसका आयोजन ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद बिजनेस में किस तरह का परिवर्तन हुआ उस पर भी इस कॉन्क्लेव में चर्चा की जाएगी।
द गार्जियन, डॉन के साथ अग्निबाण भी बना मीडिया पार्टनर
22 अक्टूबर को दुबई में आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव 2021 में जहां कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी, वहीं कॉन्फ्रेंस अवॉडर््स और नेटवर्किंग के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। न्यूज एक्स, द डेली गार्जियन और डॉन जैसे प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के साथ इंदौर और देश का जाना-माना सांध्य दैनिक अग्निबाण भी मीडिया पार्टनर (Media Partner) की भूमिका में है। यह पहला मौका है जब देश के नम्बर वन हिन्दी सांध्य दैनिक अग्निबाण की मौजूदगी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर होगी। दुबई में सालों से बसे इंदौरियों का कहना है कि अग्निबाण वे आज भी ऑनलाइन नियमित पढ़ते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने शहर के साथ-साथ देश-प्रदेश की ताजा खबरें और विश्लेषण प्राप्त होते हैं। ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन के चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया के मुताबिक इस बार के आयोजन में इसीलिए हमने अग्निबाण को भी मीडिया पार्टनर बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved