• img-fluid

    बेमौसम बारिश ने दीपावली की तैयारियों में डाला खलल

  • October 18, 2021

    साफ-सफाई, रंगाई-पुताई से लेकर खरीदारी करने निकले लोग और व्यापारी हुए परेशान…
    निगम की मुश्किल भी बढ़ी… गड्ढे भरना शुरू किए… फिर गिर गया पानी
    इन्दौर।  इस बार अभी तक बारिश (rain) पीछा नहीं छोड़ रही, अलबत्ता दशहरा तो बिना किसी बाधा के मन गया, मगर उसके बाद दो दिन से बारिश (rain) ने दीपावली (Diwali) की तैयारियों में खलल डालना शुरू कर दिया है। कल तो रात को शहर के अधिकांश हिस्सों में तेज झड़ी लगी। सडक़ों पर तो घुटने-घुटने तक पानी भर ही गया, वहीं दीपावली की खरीददारी के लिए शॉपिंग (Shopping) पर निकलने लोग और कारोबारी (Business) भी परेशान हो गए।


    इस बार मानसून (Monsoon) का आगमन इंदौर में लेट हुआ और आधे जून के बाद पूरा जुलाई भी लगभग सुखा बीता, लेकिन अगस्त से बारिश (rain) का सिलसिला शुरू हुआ और सितम्बर के महीने ने औसत बारिश का कोटा पूरा कर दिया। पूरे मानसूनी सीजन में सबसे अधिक बारिश सितम्बर के महीने में ही हुई। अक्टूबर (October) के पहले हफ्ते से बारिश (rain) का सिलसिला बंद हुआ, मगर रूक-रूककर बीच-बीच में पानी गिरता रहा। कल भी रात को तेज झड़ी शहर के अधिकांश इलाकों में लगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि इस दौरान 13.6 मिमी यानी आधा इंच से अधिक पानी गिर गया। अभी बीते दो-तीन दिनों में ही दो इंच से अधिक यह बेमौसम की बारिश (rain) हो चुकी है। अभी घर-घर में दीपावली की साफ-सफाई (Cleanliness), रंगाई-पुुताई और अन्य तैयारियां चल रही है, जिसमें बारिश ने खलल डाला। कई स्थानों पर शॉपिंग के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया है। उसके आयोजक भी चिंतित हो गए, क्योंकि कल रात के बाद आज सुबह से भी बादल घिरे हुए हैं और मौसम विभाग ने आज भी हल्की बारिश की जानकारी दी है। इधर नगर निगम की भी मुसीबत बढ़ गई। बीते दिनों हुई बारिश (rain) के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें उखड़ गईं और बारिश बंद होने पर निगम ने तेजी से पेंचवर्क यानी गड्ढे भरने का काम भी शुरू करवाया। मगर फिर आई बारिश के चलते ये पेंचवर्क भी कई स्थानों पर धुल गया। साफ-सफाई, कीचड़, गंदगी भी बारिश (rain) के चलते यथावत है। अब लोगों का भी कहना है कि बारिश पीछा छोड़े, ताकि त्यौहार की तैयारी जोर-शोर से की जा सके। कोरोना के चलते हर क्षेत्र के कारोबारियों (Businessmen) को भी इस बार दीपावली से बहुत उम्मीद है। उन्होंने भी तैयारी बढ़-चढक़र की है। मगर इसी तरह अगर बारिश (rain) होती रही तो कारोबार पर भी असर पड़ेगा। इंदौर में आसपास से क्षेत्रों में भी लोग बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए आते हैं। उसमें भी बारिश (rain) बाधा बन रही है। तापमान में अवश्य कल की हुई बारिश के बाद गिरावट हुई अन्यथा उमस-गर्मी अधिक महसूस की जा रही थी। कल दिन का अधिकतम तापमान 29.4 दर्ज हुआ, जो समान्य से 4 डिग्री कम। लेकिन रात का न्यूनतम तापमान बारिश के बावजूद 21.4 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4 अधिक रहा।

    Share:

    Yuzvendra Chahal पर जातिगत टिप्पणी मामले में पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh गिरफ्तार, जमानत पर किए गए रिहा

    Mon Oct 18 , 2021
    हिसार: अनुसूचित जाति (scheduled caste) को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remarks) करने के आरोप में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. हालांकि, उन्हें कुछ देर बाद अंतरिम जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. युवराज सिंह ने पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved