img-fluid

जो भी कर्ज लिया वो मैंने लिया मौत के जिम्मेदार रसूखदार सुसाइड नोट लिखकर जान दी

October 18, 2021

इंदौर। निजी कंपनी (Private Company) में नौकरी (Job) करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें उसने कई सूदखोरों (usurers) को मौत का जिम्मेदार बताया है। युवक पर अधिक कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है।
धोबीघाट न्यू पलासिया (Dhobi Ghat New Palasia) के रहने वाले मुकुल पिता सुरेशचंद्र यादव (Mukul Sureshchandra Yadav) ने 15 तारीख को फांसी लगा ली थी। वह निजी कंपनी (Private Company) में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि मुकुल पहले खाचरौद में रहता था। इसके बाद इंदौर (Indore) आकर रहने लगा। आत्महत्या से पहले उसने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें मौत का जिम्मेदार सिराज मिर्जा, मुकेश जायसवाल, नंदकिशोर राठौड़, दिनेश अरोड़ा सभी निवासी खाचरौद सहित बसंतसिंह दरबार और सुरेश तिवारी पराग स्कूल वालों को बताया। आरोप है कि इन लोगों ने पहले मुकुल से शेयर मार्केट में रुपए लगवाए। बाद में उसे और कर्जा देकर दोबारा रुपए लगवाए। ब्याज की दर भी ज्यादा थी। ये लोग मुकुल को प्रताडि़त कर धमकाते भी थे। कुछ ने तो कोर्ट में केस लगा दिया। अंत में मुकुल ने लिखा कि उसने बाजार से जो कर्जा लिया है उसको लेकर उसके घरवालों को परेशान न करें।

घरवालों की फटकार के बाद लगाई फांसी
आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar Area) में भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) के अनुसार राहुल निवासी हरिओम नगर को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां मृत बता दिया गया। राहुल की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। वह शराब पीने का आदी था। कल शराब पीकर आया और मोहल्ले में विवाद करने लगा। इसको लेकर घरवालों ने फटकार लगाई थी। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।


Share:

कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: कोर्ट में हत्यारोपी ने किया बड़ा खुलासा, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Mon Oct 18 , 2021
सोनीपत । सोनीपत के कुंडली बॉर्डर (Sonepat’s Kundli Border) पर एक व्यक्ति (लखबीर) की नृशंस तरीके से हत्या करने के आरोपित सरबजीत को अदालत ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।बता दें कि कुंडली बॉर्डर पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) नाम के युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में सीआईए सोनीपत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved