img-fluid

इस्राइल में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने की कारोबारियों से मुलाकात

October 18, 2021

यरूशलम। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) अपने इस्राइल दौरे(israel tour) पर यहां के कारोबारियों (meet businessmen) से मिले और उनसे भारत में कारोबार करने का आग्रह (urge to do business in india) किया। उन्होंने भारत (India) की व्यापार-अनुकूल नीतियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत इस्राइल(India Israel) को कई मायनों में सबसे भरोसेमंद और नवोन्मेषी साझेदारों में से एक मानता है।
अपनी पहली यात्रा पर इस्राइल(Israel) पहुंचे जयशंकर ने भारत-इस्राइल व्यापार गोलमेज सम्मेलन(India-Israel Business Roundtable) में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के पदभार संभालने के बाद से भारत में बदलाव का एक बड़ा प्रयास हो रहा है और लोगों ने उस बदलाव के बारे में सुना है।



उन्होंने कहा कि यदि आप उन सभी बिंदुओं को जोड़ते हैं, तो मुझे लगता है, आपको एक ऐसे भारत की तस्वीर मिलती है जो उन गहरी ताकतों को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है जो इसे विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा। और यह आपके लिए रुचि का विषय है क्योंकि उन गहरी शक्तियों से नए अवसर आएंगे और मैं उनमें से कुछ के बारे में बात करूंगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि यह बदलाव कुछ वर्षों से चल रहा है और पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान जब लोग शारीरिक रूप से संपर्क में नहीं रहे, दिलचस्प बात यह है कि बदलाव की प्रक्रिया में तेजी आई है।
जयशंकर ने कहा कि हमने वास्तव में कुछ बड़े सुधार किए हैं, उनमें से कुछ आपके लिए रुचिकर हो सकते हैं। एक है उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन इसमें शुरूआत में ही उद्योग को भारत में विनिर्माण को आकर्षित करना है ताकि कोई भी जो नई उत्पादन क्षमता ला रहा है और वितरित कर रहा है इस पर उचित रूप से प्रोत्साहन दिया जा सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक इसमें 13 क्षेत्रों को शामिल किया गया है और उनमें से कई वास्तव में ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें कुछ बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सहित में आप रुचि रखते हैं। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायर लापिड से मुलाकात करेंगे।

जयशंकर ने भारत-इस्राइल संबंधों में भारतीय यहूदी समुदाय के योगदान की सराहना की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को इस्राइल में भारतवंशी यहूदी समुदाय से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों में उनके योगदान की सराहना की। इस्राइल की अपनी पहली यात्रा पर दिन में यहां पहुंचे जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस्राइल में भारतीय मूल के यहूदी समुदाय आने वाले वर्षों में दोनों देशों को और भी करीब लाएंगे।
उन्होंने यहां भारतीय मूल के यहूदी समुदाय के साथ बातचीत के बाद ट्वीट किया, ‘इस्राइल में भारतवंशी यहूदी समुदाय से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत-इस्राइल संबंधों में उनके योगदान की सराहना करता हूं। विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में हमें और भी करीब लाएंगे।’
उन्होंने भारत में जन्मे विद्वान प्रोफेसर शॉल सपीर की ‘बॉम्बे/मुंबई : सिटी हेरिटेज वॉक’ नामक एक पुस्तक का विमोचन भी किया। शॉल सपीर यरुशलम के प्रतिष्ठित हिब्रू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘डॉ. शॉल सपीर की किताब ‘बॉम्बे मुंबई : सिटी हेरिटेज वॉक’ की एक प्रति पाकर खुशी हुई।’
अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायर लापिड से मुलाकात करेंगे। वह इस्राइल के प्रमुख शिक्षाविदों व उद्योगपतियों से भी मिलेंगे।

Share:

कोरोना काल में मालामाल हुए महाकाल, श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर किया दान, इतने करोड़ आया चढ़ावा

Mon Oct 18 , 2021
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध देवों के देव महाकाल (Mahakala) कोरोना काल के बीच मालामाल हो गए हैं. इस साल 28 जून के बाद से महाकालेश्वर मंदिर को 23 करोड़ से ज्यादा का दान (Donation) मिल चुका है. 3 महीने 17 दिन के अंदर देशभर के श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया. दान में विदेशी मुद्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved