img-fluid

एयरपोर्ट के बाहर खड़ी रहने वाली कारों और टैक्सियों को खदेड़ेगा एयरपोर्ट प्रबंधन

October 17, 2021

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के बाहर की सडक़ों पर कब्जा जमाए खड़ी रहने वाली निजी कारों और टैक्सियों (Private Cars And Taxies) को अब एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Authority) खदेड़ेगा। इसके लिए प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की मदद लेगा। ये कारें यहां सिर्फ पार्किंग शुल्क (Parking Fee) बचाने के लिए खड़ी रहती हैं और ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) व दुर्घटनाओं का कारण भी बनती हैं।
एयरपोर्ट (Airport) पर यात्रियों को लेने और छोडऩे आने वाले वाहनों को प्रबंधन द्वारा फ्री पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाती है। इसके तहत किसी यात्री को लेने या छोडऩे के लिए कोई वाहन आता है और पांच मिनट में यात्री को लेकर निकल जाता है तो उसे पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ता है, जबकि ज्यादा समय इंतजार करने के लिए वाहन पार्किंग में पार्क करना होता है, जहां पार्किंग शुल्क (Parking Fee) देना पड़ता है। सिर्फ इसी शुल्क से बचने के लिए यात्रियों को लेने आने वाले वाहन एयरपोर्ट परिसर के बाहर सडक़ किनारे कब्जा जमाए खड़े रहते हैं। जब यात्री विमान से उतरकर टर्मिनल (Terminal) के बाहर आ जाता है तो वाहन में सवार परिजन या टैक्सी बुक करने की स्थिति में ड्राइवर को फोन लगा देता है। तब वे तुरंत अराइवल गेट (Arrival Gate) पर पहुंचकर यात्री को बैठाते हैं और वापस निकल जाते हैं। इसके कारण बाहर की सडक़ों पर पूरे समय कारें खड़ी रहती हैं, जिससे अकसर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसे देखते हुए अब एयरपोर्ट के बाहर की सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी। परिसर में भी पार्किंग के अलावा अन्य स्थान पर वाहन खड़े करने की छूट नहीं दी जाएगी, सिर्फ वे ही वाहन कुछ देर रुक पाएंगे जो यात्री को बैठा या छोड़ रहे हैं।


बैठक में उठ चुका है मुद्दा
एयरपोर्ट (Airport) के बाहर अवैध रूप से पार्क होने वाली कारों का मुद्दा एयरपोर्ट की सिक्योरिटी कमेटी (Security Comity of Airport) की बैठक में कई बार उठ चुका है। हर बार अधिकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से ऐसे वाहनों को हटाने की अपील करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 24 अक्टूबर को होने वाली बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

Share:

पं.दीनदयाल की प्रतिमा पर पोता नीला रंग, भाजपा में आक्रोश

Sun Oct 17 , 2021
राजगढ़। जिले के सारंगपुर नगर में चौराहे (Crossroads in Sarangpur Nagar of the district) पर स्थापित पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा (Statue of Pt. Deendayal Upadhyay) पर असमाजिक तत्वों के द्वारा नीला रंग पोत कर शर्मनाक कृत्य किया गया। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पुलिस के द्वारा मामले में अज्ञात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved