img-fluid

बनियान पहन निकले सारा अली खान के भाई हुए ट्रोल, लोग बोले- कोई इसे शर्ट दे दो

October 17, 2021

मुंबई। एक्ट्रेस सारा अली खान(Sara ali Khan) पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं। चाहे जिम हो, एयरपोर्ट (airport) हो या कहीं और वो फोटोग्राफर्स को कभी निराश नहीं करतीं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के एक रेस्तां (a restaurant in mumbai) से बाहर निकते हुए सारा अली खान(Sara ali Khan) का सामना पैप के साथ हुआ उन्होंने बड़े प्यार से सबको हैल्लो भी कहा। इस दौरान सारा अली खान(Sara ali Khan) के साथ उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान(Ibrahim Ali Khan) भी मौजूद थे। इस फैमिली आउटिंग (family outing video viral) का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सारा के भाई इब्राहिम अली खान को उनकी ड्रेसिंग के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।



दरअसल पूरा परिवार बांद्रा के एक रेस्टोरेंट पहुंचा था। जैसे ही सारा और इब्राहिम निकलते हैं पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं। थोड़ी देर में उनकी मां अमृता भी आ जाती हैं। फोटोग्राफर्स के सामने क्लिक करवाने के बाद तीनों लोग तेजी से कार की तरफ बढ़ते हैं। इस दौरान सबका ध्यान सारा के भाई इब्राहिम के कपड़ों पर गया। इब्राहिम ने जींस के साथ जो टीर्शट पहना हुआ था वो देखने में बनियान जैसा लग रहा था।
सोशल मीडिया पर इब्राहिम को ट्रोल किया जाने लगा। किसी ने लिखा कि करोड़पति है पर एक शर्ट नहीं पहन सकता। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कोई इसे शर्ट दो यार। वहीं कुछ यूजर्स को ये भी लग रहा है कि इस तरह सिलेब्स के पीछे फोटोज के लिए जाने से उनकी प्राइवेसी खत्म होती है।
वैसे इसी वीडियो में एक गरीब महिला को पैसे और बिस्कुट देने के कारण सारा की तारीफ भी हो रही है। हुआ ये कि जब सारा, अमृता और इब्राहिम गाड़ी में बैठ रहे थे तब वहां एक गरीब महिला मदद मागने आ गई। सारा कार में बैठती हैं और बिस्कुट का पैकेट निकालकर उसे पकड़ा देती हैं। महिला उनसे 10 रुपये मांगती है तो सारा अपनी मां से पैसे लेकर उसे दे देती हैं।

Share:

गोविंदा की पत्नी पर फिर भड़की Kashmera Shah, कही ये बात

Sun Oct 17 , 2021
मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) ने एक बार फिर गोविंदा(Govinda) की पत्नी सुनीता अहूजा(Sunita Ahuja) पर निशाना साधा हैl दरअसल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने बच्चों के साथ शनिवार को मुंबई में नजर आएl इस अवसर पर पैपराजी ने उनसे गोविंदा (Govinda) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved