img-fluid

कल से शुरू होगा नौसेना का 5 दिवसीय कमांडर सम्मेलन, समुद्री सुरक्षा की होगी व्यापक समीक्षा

October 17, 2021

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर (top commander of indian navy) सोमवार से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय सम्मेलन(five day conference) में हिंद महासागर क्षेत्र के सुरक्षा हालात (Security situation in the Indian Ocean region) सहित देश की समुद्री सुरक्षा की व्यापक तौर पर समीक्षा (Comprehensive review of maritime security) करेंगे।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीडीएस अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत(CDS President General Bipin Rawat), थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Chief of Army Staff General MM Naravane) और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी (Air Chief VR Choudhary) कई मुद्दों पर नौसेना के कमांडरों से बातचीत करेंगे। उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा हालात के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों में तालमेल बढ़ाना भी इनमें शामिल है।



नौसेना प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा, क्षेत्र में तेजी से बदलते भू-रणनीतिक स्थिति के चलते यह सम्मेलन काफी अहम है। उन्होंने कहा, यह चर्चा करने, निर्देश देने और अत्यधिक महत्व के मुद्दों पर फैसला करने के लिए एक संस्थागत मंच है, जो नौसेना के भविष्य की कार्र्य प्रणाली को आकार देगा।
कमांडर मधवाल ने बताया कि नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह अन्य कमांडरों के साथ अभियानगत, साजोसामान, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं पहल के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

Share:

कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी, गैर कश्मीरियों की कर रहे हत्‍या

Sun Oct 17 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंक का खूनी खेल चल रहा है. आतंकी सेना की कार्रवाई (Army Action) से इतने बौखला गए हैं कि आम नागरिकों को, गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर में सेना (Indian Army) के ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) से बौखलाए आतंकी लगातार आम लोगों को अपनी गोली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved