नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों (Indian intelligence agencies) को पाकिस्तान (Pakistan)स्थित समूहों द्वारा एक नया तंजीम (आतंकवादी संगठन) terrorist organization बनाने के बारे में सतर्क किया गया है जो सुरक्षा बलों, उनके मददगारों, सरकार के करीबी मीडियाकर्मियों, घाटी में गैर-स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और उद्योगपतियों पर आने वाले समय में हमलों की जिम्मेदारी (responsibility for the attacks) का दावा करेगा. खुफिया सूत्रों (intelligence sources) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistan’s intelligence agency ISI) समर्थित समूहों द्वारा 200 संस्थाओं और उनके गाड़ियों को लेकर एक हिट लिस्ट तैयार की गई है. इनपुट से पता चलता है कि विभिन्न तंजीमों के प्रमुखों के साथ आईएसआई के आला अधिकारियों की बैठक सितंबर के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved