img-fluid

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की मदद से नया आतंकी संगठन तैयार, हिट लिस्ट में है भारत के 200 लोग

October 17, 2021

नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों (Indian intelligence agencies) को पाकिस्तान (Pakistan)स्थित समूहों द्वारा एक नया तंजीम (आतंकवादी संगठन) terrorist organization बनाने के बारे में सतर्क किया गया है जो सुरक्षा बलों, उनके मददगारों, सरकार के करीबी मीडियाकर्मियों, घाटी में गैर-स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और उद्योगपतियों पर आने वाले समय में हमलों की जिम्मेदारी (responsibility for the attacks) का दावा करेगा. खुफिया सूत्रों (intelligence sources) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistan’s intelligence agency ISI) समर्थित समूहों द्वारा 200 संस्थाओं और उनके गाड़ियों को लेकर एक हिट लिस्ट तैयार की गई है. इनपुट से पता चलता है कि विभिन्न तंजीमों के प्रमुखों के साथ आईएसआई के आला अधिकारियों की बैठक सितंबर के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हुई थी.



एक खुफिया नोट में उल्लेख किया गया है कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यह नया अग्रणी संगठन (Frontal Organisation) न केवल भविष्य में लक्षित हत्याओं (Targeted Killings) का दावा करेगा, बल्कि संसाधनों, जनशक्ति और नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को भी ंमजबूत करने में अपना योगदान देगा.
पिछले साल, आईएसआई ने लश्कर के लिए द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) नामक एक अग्रणी संगठन बनाया था, जो अब कश्मीर घाटी में अधिकांश हमलों का दावा करता है. नए अलर्ट से पता चलता है कि आतंकियों द्वारा लक्षित हत्याओं की कोशिश बर्फबारी के दौर में भी जारी रहेंगे.
खुफिया सूचनाओं की मानें, तो घाटी में आरएसएस और भाजपा से जुड़े गैर-स्थानीय लोग भी आतंकियों के निशाने पर हैं. यह माना जा रहा है कि आतंकी समूह इनकी हत्याओं के लिए ऐसे लोगों का इस्तेमाल करेगी जो अब तक सुरक्षाबलों की नजर से दूर हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं के रूप में काम करते हैं क्योंकि इससे इन हत्याओं को सामान्य और पूरी तरह से स्वदेशी गतिविधि के तौर पर देखा जाएगा.

Share:

अगले महीने भारत-पाक के NSA करेंगे मुलाकात, अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी चर्चा

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्ली। भारत(India) ने नवंबर में दिल्ली में अफगानिस्तान(Afghanistan) पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों national security advisers (NSA) की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि भारत (India) ने पाकिस्तान(Pakistan) के NSA को भी इस बैठक के लिए न्योता भेजा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा अफगानिस्तान (Afghanistan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved