दमोह। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री (Union Minister of State for Food Processing Industries and Jal Shakti) प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने राज्यरानी एक्सप्रेस (Rajyarani Express) को शनिवार को शाम 5:55 बजे रेलवे स्टेशन भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री पटेल अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ इस ट्रेन से भोपाल से विदिशा तक आये।
कोरोना काल के दौरान ट्रेने बंद की गई थी, तब से यह बंद थी। इस ट्रेन के पुनः शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को पुन: सुविधा मिल गई। ट्रेन के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानीस पूर्व जिला अध्यक्ष विकास वीरानी, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र गुरु, चेतन चौहान आदि की उपस्थिति रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved