नई दिल्ली। शुक्रवार को दशहरे की छुट्टी के कारण गुरुवार को ही साप्ताहिक कारोबार समेटने वाला भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। बाजार के टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर जानकारों का मानना है कि मामूली करेक्शन के अलावा शेयर बाजार में इस सप्ताह भी तेजी कायम रह सकती है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 1,246.89 अंक की तेजी के साथ 61,305.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 443.3 अंक की छलांग के साथ 18,338.55 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 2.07 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं निफ्टी ने अपने साप्ताहिक कारोबार में 2.47 फीसदी की छलांग लगाई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान स्मॉल कैप और मिड कैप सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी की स्थिति बनी रही। इस सप्ताह छोटे शेयरों (स्मॉल कैप) में 63 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने साप्ताहिक कारोबार के दौरान 10 से लेकर 39 फीसदी तक की छलांग लगाई। इन शेयरों में नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, ओरोसिल रिन्यूएबल्स, इनॉक्स विंड, न्यू लैंड लैबोरेट्रीज, महाराष्ट्र सीमलेस, जीओसीएल कॉरपोरेशन, बोरोसिल, एमएसटीसी और स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स जैसी कंपनियों के नाम गिरे जा सकते हैं।
एक और जहां इन कंपनियों ने शेयर बाजार में तेजी का पूरा फायदा उठाया, वहीं चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विस और श्रीराम ईपीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में 10 से 18 फीसदी तक की गिरावट भी दर्ज की गई।
शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि निफ्टी ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 18,300 अंक से ऊपर का क्लोजिंग लेवल बनाकर मजबूती साफ का संकेत दिया है। इस सूचकांक को 18,250 अंक के स्तर पर तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो अगले कुछ कारोबारी सत्र में निफ्टी के 18,500 अंक के स्तर तक पहुंचने की भी उम्मीद की जा सकती है।
वहीं धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि निफ्टी के लिए शेयर बाजार के मौजूदा स्तर पर 18,400 अंक से लेकर 18,500 अंक के बीच रेजिस्टेंस की स्थिति बनी हुई है। इसलिए अगर यह सूचकांक इस स्तर पर आकर लुढ़कता है, तो निवेशकों को भी मुनाफावसूली करने में देर नहीं करना चाहिए। देर करने पर उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
दूसरी ओर बजाज सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट श्याम बजाज का कहना है कि अगर सोमवार को शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में निफ्टी 18,250 अंक से नीचे गिरने की जगह अपने स्तर को लगातार ऊपर बनाए रखता है तो सप्ताह के अंत तक ये सूचकांक 18,550 अंत के स्तर तक भी पहुंच सकता है। क्योंकि बाजार के सभी टेक्निकल इंडिकेटर फिलहाल मजबूती कायम रहने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार में आने वाले सप्ताह के दौरान भी मजबूती की स्थिति बनी रह सकती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved