कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार भले ही मुफ्त टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) चला रही हो, लेकिन अभी भी लोग वैक्सीन (Vaccine) लगाने से पीछे हट रहे हैं। यहां तक कि वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए चिकित्सकों की टीम को सांप दिखाकर डराने में लगे हैं।
मामला राजस्थान के अजमेर जिले से जुड़ा हुआ है। यहां चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में विभागीय टीम लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं और वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
यहां पीसांगन उपखंड क्षेत्र के नागेलाव गांव (Nagelaw Village) में चिकित्सा विभाग की टीम एक बस्ती में पहुंची तो महिला ने सांप दिखाकर डराना शुरू कर दिया। महिला ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। इस पर टीम ने आसपास के लोगों को एकत्र किया और महिला सपेरन कमला से समझाइश की।
लोगों की समझाइश के बाद मानी महिला
चिकित्सा विभाग(medical Department) के अधिकारियों के अनुसार टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। नागेलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डॉ. चारु के निर्देशन में चिकित्सा टीम कालबेलिया के डेरे पर पहुंचे थे। काफी समझाइश के बाद सपेरन महिला कमला वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हुई, जिसके बाद उसके साथ-साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved