img-fluid

अमिताभ बच्चन को हिन्‍दी लिखने में होती है दिक्‍कत, गलती बताने पर Facebook यूजर से मांगनी पड़ी माफी

October 16, 2021

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सोशल मीडिया (Social Media) के प्रति दीवानगी को कौन नहीं जानता. वह अक्सर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अपने ब्लॉग (Twitter, Facebook, Instagram and your blog) पर अपनी जिंदगी और दुनियादारी से जुड़ी बातें शेयर (Share) करते रहते हैं. इस दशहरे पर भी उन्होंने सोशल मीडिया से अपने फैंस और फ्रेंड्स को शुभकामनाएं दीं. लेकिन वो अपनी पोस्ट में एक गलती कर बैठे. बस फिर क्या था, उन्हीं के एक फैन ने उनकी क्लास लगा दी.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोस्ट पर उनके एक फैन(Fan) ने उन्हें 29 साल पहले की एक गलती याद दिला दी और कहा कि वह महान कवि के बेटे हैं उन्हें ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए. लेकिन इसमें सबसे खास बात ये रही कि बिग बी ने उस फॉलोअर से अपनी गलती की माफी मांगी (apologized) है और कहा कि वे इस पर सुधार (will improve) करेंगे.

बिग बी (Big B) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘दशहेरा की अनेक अनेक शुभकामनाएं.’ बिग बी के इस शुभकामना संदेश पर उनके फॉलोअर राजेश कुमार ने गलती खोजकर उनको जवाब दिया और लिखा कि ‘सर!! ‘ ख़ुदा गवाह’ के एक सीन में आप ‘पेशेवर मुजरिम’ की बजाए ‘पेशावर मुजरिम’ बोलते नजर आए हैं. आप एक महान कवि के पुत्र हैं. दशानन की हार से बना ‘दशहरा’ न कि ‘दशहेरा’. कमर्शियल ऐड की तो छोड़िए, कम से कम वर्तनी को लेकर मेटीक्यूलस रहिए. हार्दिक शुभकामनाएं’



राजेश कुमार के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई किया कि ‘जो गलत हुआ उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं और मैं सुधार करूंगा. मुझे इस ओर ध्यान देने के लिए आभार.’ फेसबुक यूजर के कमेंट पर अमिताभ बच्चन के जवाब को करीब हजारों लोगों ने लाइक किया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बिग बी ने ऐसा कुछ किया हो. इससे पहले भी वे कई बार अपने फॉलोअर्स के कमेंट्स पर रिप्लाई कर चुके हैं.

Share:

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला, मंदिरों में तोड़फोड़, घरों में भी लगाई आग

Sat Oct 16 , 2021
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में कट्टरपंथियों की ओर से दुर्गा पूजा पंडालों पर किए गए हमलों (Attacks on Durga Puja pandals by fundamentalists) के बाद वहां के हालात की खबरें धीरे-धीरे छनकर सामने आ रही हैं. कट्टरपंथियों (fundamentalists) ने ढाका, कुमाली, नोआखली(Dhaka, Kumali, Noakhali) समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं (Hindus) पर जमकर कहर ढाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved