• img-fluid

    चीन का मजाक: पाकिस्तान को भेज दिए ‘बिना गांरटी’ वाले घटिया ड्रोन, कुछ महीनों में ही हो गए फुस्स

  • October 15, 2021

    बेरूत। चीनी सामान की कोई गारंटी नहीं होती। जब तक चले तब तक तो ठीक है, लेकिन खराब हुआ तो कबाड़ी भी उसे नहीं लेता। चीन ने ऐसे ही अपने कुछ आधुनिक सैन्य हथियार पाकिस्तानी आर्मी को सप्लाई किए थे, लेकिन बेहद ही खराब और घटिया सर्विसिंग के कारण उसके रखरखाव में पाकिस्तानी आर्मी को परेशानी हो रही है। पाकिस्तानी आर्मी को यह नागवार गुजर रहा है और अब इस कारण अब दोनों देशों की दोस्ती में भी दरार आ रही है।

    कुछ ही दिन में बंद हो गए चीनी ड्रोन
    अल मायादीन के एक ब्लॉग में बताया गया है कि पाकिस्तान इस समय अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ावा दे रहा है। इसी के तहत उसने चीन से मानव रहित लड़ाके हवाई वाहनों की खरीद की थी। चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने पाकिस्तान को तीन सशस्त्र ड्रोन जनवरी 2021 में दिए थे, जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद इन ड्रोन में खराबी आ गई और अंतत: इन्हें वायु सेना के बेड़े से बाहर कर दिया गया और इनका इस्तेमाल बंद हो गया। रिपोर्ट में ड्रोन की खरीद को पाकिस्तानी आर्मी का एक बुरा सपना बताया गया है।


    सीएटीआईसी ने साधी चुप्पी
    चीनी ड्रोन के बेचने वाली चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इंपोर्ट एंड एक्पोर्ट कार्पोरेशन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। यहां तक कि पाकिस्तानी आर्मी की ओर से भेजे गए इंजनीयरों को भी नाकाबिल बता दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने ड्रोन को सही करने के लिए चीनी दल भेजने की मांग की है। हालांकि, अभी तक चीन की ओर से इस विषय में कोई प्रतिक्रिया आई है।

    घटिया उपकरणों का हुआ था इस्तेमाल 
    अल मायादीन ने बताया कि चीन की ओर से पाकिस्तानी आर्मी को जो ड्रोन भेजे गए थे। उसके पुर्जे घटिया थे और उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं थे। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यह है कि इनसे ईंधन का रिसाव हो रहा है।

    Share:

    Vi का गजब Offer! कम कीमत वाले Plan के साथ ऐसे पाएं 2GB इंटरनेट Free, जानिए Benefits

    Fri Oct 15 , 2021
    नई दिल्ली: Vodafone Idea अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ कुछ नए ऑफर पेश कर रहा है. Vi ने अपने 219 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 2GB अतिरिक्त डाटा देना शुरू कर दिया है. यह ऑफर वीआई ऐप या myvi.in वेबसाइट पर लागू है. वीआई आमतौर पर इस प्लान के साथ रोजाना 1GB डाटा देता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved