नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह दिल्ली के बाहर हरियाणा-दिल्ली सिंघू बॉर्डर (Singhu border) पर एक अज्ञात युवक की हत्या की गई (Youth murdered) । मृतक का शव पुलिस बैरिकेड से बंधा मिला, उसके हाथ कटे हुए थे, जिसे देख वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एफआईआर दर्ज की (Filed FIR) । शव कृषि विरोधी कानून विरोध स्थल के मंचन क्षेत्र के पास मिला था, जहां किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 10 महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार मृतक की पहचान लखबीर सिंह, पुत्र हरनाम सिंह के तौर पर हुई है। लखबीर की आयु 35-36 साल बताई जा रही ह। वह तरन तारन जिले के चीमा खुर्द का रहने वाला था। बता दें कि लखबीर की पत्नी जसप्रीत कौर उसके साथ नहीं रहती थ। जसप्रीत के साथ ही तीनों बेटियां भी रहती थीं। तीनों बेटियों में कुलदीप कौर 8 साल, सोनिया 10 साल और तानिया 12 साल की है।
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को सिंघू बॉर्डर पर हुई बर्बर घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना में किसानों के विरोध स्थल पर एक व्यक्ति को प्रताड़ित किया गया, उसकी हत्या की गई और उसके हाथ काटकर लटका दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार, हरियाणा पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि निहंगों के एक समूह ने विरोध स्थल पर एक व्यक्ति का हाथ काट दिया है और बाद में उसे रस्सी से लोहे के बैरिकेड से बांध दिया।
पुलिस ने कहा, जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि एक व्यक्ति का शव, जिसका एक हाथ और पैर कटा हुआ था, बैरिकेड्स पर लटका हुआ था। शव को निहंगों ने घेर लिया था, जिन्होंने न तो जांच में सहयोग किया और न ही उन्हें बैरिकेड्स से उतारने दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved