img-fluid

सोने-चांदी के जेवरों सहित लाखों की नगदी पार

October 15, 2021

जबलपुर। गोहलपुर जागृति नगर के एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरों सहित जमीन बिक्री की रखी लाखों रुपये की राशि पार कर दी। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय तुलसाबाई केवट ने अपने बेटे बिरजू केवट के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने घर पर बेटे के साथ रहती है। बाजू वाले कमरे को किराये पर दिया हुआ है और उसके बाजू में उसकी बेटी दामाद अपने परिवार के साथ रहते है।


उसने अपनी पुश्तैनी जमीन आधी रकम से उक्त मकान बनवाया था और आधी राशि उसके घर के कमरे में आलमारी पर रखी थी। वहीं पेटी पर उसे सोने की झुमकी, सोने की चेन, हार, अंगूठी, चांदी की चूडिय़ा, पायल, करधन रखे हुए थे, कोई अज्ञात चोर कमरे में घुसकर जमीन बिक्री के लाखो रुपये व सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया उक्त वारदात में किसी परिचित के व्यक्ति का ही हाथ हो सकता है।

Share:

Car की टक्कर से दो घायल

Fri Oct 15 , 2021
पाटन रोड पर हुआ हादसा जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्रातंर्गत सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों को हाथ पैर पर गंभीर चोटे आई है, वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved