• img-fluid

    100 लोगों से पूछताछ के बाद Chain Snatching का आरोपी इंदौर के नंदानगर से पकड़ाया

  • October 15, 2021

    • बाईक नंबरों के आधार पर पकड़ा गया-आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें एक माह में ही कर चुका है-पुलिस उज्जैन लेकर आएगी

    उज्जैन। पिछले लंबे समय से हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों के एक आरोपी को इंदौर में पकड़ा गया है। पिछले लंबे समय से यहाँ वारदातें हो रही हैं और पिछले दो दिनों से चेन खींचने के मामले सामने आए जिससे सनसनी फैल गई। मंगलवार को जहां सेठीनगर में एक महिला की चैन बदमाश झपट ले गए थे वहीं दूसरे दिन बुधवार को फिर दशहरा मैदान में साईंस कॉलेज की प्रोफेसर श्रुति पति सौरभ शर्मा के गले से दो पहिया वाहन पर सवार बदमाश चैन झपटकर भाग गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है। यह घटना माधवनगर थाना तथा कंट्रोल रूम के नजदीक हुई है। इस कारण एसपी खुद इन मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं। माधवनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर महिला के साथ हुई चैन झपटने की घटना के बाद से क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश किस ओर भागा वहां तक के फुटेज की जाँच की गई।


    फुटेज में आरोपी का वाहन एवं चेहरा भी पुलिस ने तलाश लिया है। इस घटना के बाद से ही एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया था और वे स्वयं माधवनगर थाना पहुँच गए थे। इधर घटना स्थल पर जाकर सायबर सेल ने भी अपना काम शुरू कर दिया था और फुटेज निकलवाकर जाँच शुरू कर दी थी। वहीं पूरे जिले के शहरी एवं देहात थानों में एसपी के निर्देश पर क्षेत्र के 100 से अधिक निगरानीशुदा बदमाशों को थाने लाकर बैठाया गया था तथा उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी बदमाशों से पुलिस को इन वारदातों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन पुलिस को सुराग मिला है कि उक्त वारदात में इंदौर से आए बदमाशों का हाथ है और इस आधार पर पुलिस ने इंदौर में उसकी तलाश की तथा नंदानगर से आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी तक उसकी बाईक के नंबर के आधार पर पहुँची है तथा उसे उज्जैन लाया जा रहा है।

    Share:

    सुबह छोटे पथ संचलन निकले, Police Line पर हुआ शस्त्र पूजन

    Fri Oct 15 , 2021
    उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर जहाँ उल्लास का माहौल है, वहीं सुबह पुलिस लाईन पर परंपरागत पूजन हुआ तथा नगर में छोटे छोटे पंथ संचलन निकाले गए। आज आरएसएस का स्थापना दिवस है। विजयादशमी के उपलक्ष्य में आज सुबह पुलिस लाईन में सुबह से ही शस्त्र पूजन की तैयारियाँ हो गई थी। यहाँ परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved