• img-fluid

    Corona के कारण 101 फीट का रावण 25 फीट का रह गया

  • October 15, 2021

    • आज दशहरा मैदान पर 25 फीट का और दत्त अखाड़े पर 11 फीट के रावण का दहन होगा-बिना पब्लिक के जलेगा रावण-महाकाल की सवारी को लेकर भी सतर्कता

    उज्जैन। आज बिना पब्लिक के ही रावण जलेगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार शहर में प्रमुख स्थानों पर आज शाम रावण के पुतलों का प्रतिकात्मक दहन होगा। पहले जहाँ 101 फीट ऊँचे रावण के पुतले दहन होते थे, वहीं अब 25 तथा 11 फीट तक के पुतले दहन किए जाएँगे। दशहरा मैदान और दत्त अखाड़ा घाट पर किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रकांड पंडित लंका नरेश रावण के पुतले पर इस बार कोरोना और महंगाई की मार साफ नजर आ रही है। इस कारण अधिकांश स्थानों पर रावण के पुतले का कद छोटा कर दिया गया है। प्रशासन ने भी जो गाइड लाइन जारी की है, उसको लेकर भी इस बार रावण दहन आयोजनों में ज्यादा तामझाम नजर नहीं आने वाला है। आयोजकों का कहना है कि परंपरा को कायम रखने के लिए पुतले का दहन आवश्यक है, जिसमें हर बात का ध्यान रखा जा रहा है। दशहरा मैदान स्थित रावण दहन समिति द्वारा जरूर इस बार भी 101 फीट रावण का पुतला की बजाय 25 फीट का रावण बनाया गया है।


    समिति के पदाधिकारी मनीष शर्मा के मुताबिक दशहरे मैदान का रावण दहन देखने ऑनलाईन व्यवस्था रहेगी। हालांकि इस बार पिछले साल की तरह भीड़ तो उमडऩे की उम्मीद नहीं है, लेकिन रावण के पुतले का कद छोटा कर हमने परंपरा बरकरार रखी है। दत्त अखाड़ा के रावण का कद भी इस बार 100 फीट की बजाय 11 फीट करना पड़ा है। आयोजक चेतन यादव का कहना है कि प्रशासन का हम पूरा सहयोग करने को तैयार हैं और उसी आधार पर रावण दहन की तैयारी की गई है। इसी तरह अंकपात रावण दहन समिति के अध्यक्ष महंत महेश दास महाराज के अनुसार कल बासी दशहरे के दिन अंकपात क्षेत्र में रावण दहन की परंपरा सालों पुरानी है। प्रशासन की गाईड लाईन को देखते हुए इस बार यहाँ प्रतीकात्मक दशहरा मनेगा और 15 फीट कद के रावण का दहन किया जाएगा। इसमें आमजन को शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्हेल रोड चौराहा पर भी 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसका प्रसारण फेसबुक और यू ट्यूब पर किया जाएगा। नगर वासियों से सभी आयोजकों ने आयोजन स्थल नहीं आने की अपील की है।

    Share:

    100 लोगों से पूछताछ के बाद Chain Snatching का आरोपी इंदौर के नंदानगर से पकड़ाया

    Fri Oct 15 , 2021
    बाईक नंबरों के आधार पर पकड़ा गया-आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें एक माह में ही कर चुका है-पुलिस उज्जैन लेकर आएगी उज्जैन। पिछले लंबे समय से हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों के एक आरोपी को इंदौर में पकड़ा गया है। पिछले लंबे समय से यहाँ वारदातें हो रही हैं और पिछले दो दिनों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved