नई दिल्ली। व्हाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। जब भी व्हाट्सएप के डाटा लीक की रिपोर्ट सामने आती है, तब कंपनी के बड़े अधिकारी माफी मांगते हैं और फिर कुछ दिन बाद डाटा लीक हो जाता है।
कंपनी के मुताबिक व्हाट्सएप एप का चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है, लेकिन अभी तक क्लाउड बैकअप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं था। अब कंपनी ने व्हाट्सएप चैट के क्लाउड बैकअप के भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड का एलान कर दिया है यानी अब क्लाउड पर बैकअप किए गए चैट भी पूरी तरह से सुरक्षित यानी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।
WhatsApp चैट का बैकअप आमतौर पर यूजर्स एपल के आईक्लाउड या गूगल ड्राइव पर लेते हैं। पहले व्हाट्सएप ने कहा था कि क्लाउड बैकअप हो जाने के बाद चैट के एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन की जिम्मेदारी उसकी नहीं बल्कि क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी की है, लेकिन अब व्हाट्सएप ने गूगल और एपल के साथ चैट बैकअप के एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन के लिए साझेदारी की है।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि इसका अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है और यह सुविधा एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूजर को भी मिलेगी। चैट बैकअप के एन्क्रिप्शन को लेकर कंपनी का दावा है कि थर्ड पार्टी क्लाउड पर भी अब यूजर्स के निजी चैट सुरक्षित होंगे।
WhatsApp ने सबसे पहले 2016 में एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन की शुरुआत की थी जो कि फिलहाल केवल एप के लिए ही है, ना कि किसी थर्ड पार्टी क्लाउड बैकअप के लिए। अब कंपनी ने पांच साल बाद चैट हिस्ट्री और चैट बैकअप के लिए भी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन देने का एलान कर दिया है। नए अपडेट के बाद आपको सेटिंग में जाकर चैट बैकअप के एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन को ऑन करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved