भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी (High School, Higher Secondary, Higher Secondary) व्यावसायिक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी। इसके लिए छात्र 24 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। विशेष परीक्षा में शामिल होकर अनुपस्थित व पूर्व की पात्रता होने पर ही पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) द्वारा आयोजित यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पूरक परीक्षा का केंद्र केवल जिला मुख्यालय पर रहेगा। परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी बोर्ड की वेब साइट पर भी है।
री-टोटलिंग के 17 अक्टूबर तक आवेदन
छात्र पुनर्गणना व उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में सप्लीमेंट्री मिली है, वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved