• img-fluid

    पाकिस्तान को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में मिलेट्री चीफ इंजीनियर जोन का चपरासी गिरफ्तार

  • October 14, 2021


    जयपुर। मिलेट्री इंजिनियरिंग सर्विस (MES) के अन्तर्गत चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन (Chief Engineer Jodhpur Zone) के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Peon) राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 30-35 साल निवासी गांव गोवा थाना देलवाड़ा जिला सिरोही को सामरिक महत्व की सूचना (Information of strategic importance ) पाकिस्तान को भेजने (Sending to Pakistan) के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Arrested) है।


    एडीजी मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला हैन्डलर से आरोपी पिछले दो माह के लगभग से वाटसएप के जरिये सम्पर्क में था। इस दौरान महिला हैन्डलर से दोस्ती कर चेट कर उससे शादी करने व मिलने के झांसे में आकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की फोटो खींच कर वाट्सएप के द्वारा भेजता रहता था। उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने एवं फोटो स्टेट मशीन-चलाने आदि कार्य के दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खीच कर भेज रहा था। आसूचना से प्राप्त इनपुट के आधार पर इन्टैलीजेंस टीम द्वारा उस पर निगरानी रखी जा रही थी।

    एडीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। आरोपी के एंड्राइड मोबाईल का परीक्षण जयपुर में लाकर किया गया तो उसमे अश्लील चैट एवं सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    Share:

    दिल्ली में छठ पूजा पर सियासी लड़ाई जारी, कांग्रेस ने CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप

    Thu Oct 14 , 2021
    बीते दिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छठ पर्व पर रोक लगा कर आपने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है. छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच मचे राजनीतिक घमासान (political turmoil) के बीच केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved