भोपाल! राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति रवि विजयकुमार मलिमठ (Newly appointed Chief Justice Ravi Vijaykumar Malimath) को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरूवार को सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।
गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, सांसद साध्वी सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, श्री वी.डी. शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, श्री पी.सी.शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतिगण, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया।