इंदौर (विकाससिंह राठौर)। इंदौर (indore) के हवाई यात्रियों (flight passangers) को दीवाली (diwali) से पहले ही दीवाली का तोहफा मिल गया है। इंदौर से 31 अक्टूबर से तीन प्रदेशों के तीन नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होगी। इनमें प्रयागराज, जोधपुर और सूरत (prayagraj,jodhpur,surat) शामिल है।
इन उड़ानों का संचालन इंडिगो एयर लाइन्स (indigo airlines) द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। इन शहरों के लिए इंदौर से पहले भी उड़ानों का संचालन होता था लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लगे लॉक डाउन (lockdown) के कारण कंपनी ने इन उड़ानों को बंद कर दिया था। अब अनलॉक के साथ ही बढ़ती यात्री संख्या और यात्रियों की मांग को देखते हुए कंपनी दोबारा अपने बंद मार्गों पर उड़ानें शुरू कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने इन तीन उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की है।
ये होगा शेड्यूल
– प्रयागराज उड़ान दोपहर 12.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 2.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से 2.45 बजे रवाना होकर शाम 4.35 बजे वापस इंदौर आएगी।
– जोधपुर उड़ान दोपहर 3.05 बजे इंदौर से रवाना होकर 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वहां से 5 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे इंदौर आएगी।
– सूरत उड़ान शाम 7 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8.25 बजे सूरत पहुंचेगी। वहां से रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 10 बजे इंदौर आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved