स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया Realme फोन Realme GT Neo का सक्सेसर है, जो कि असल में भारत में लॉन्च नहीं किया गया था लेकिन यह Realme X7 Max के रूप में मई में पेश किया गया था। रियलमी जीटी नियो 2 में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Realme GT Neo 2 में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्टेनलैस स्टील वैपॉर कूलिंग प्लस हीट-सिंक चैम्बर दिया गया है। रियलमी जीटी नियो 2 फोन की टक्कर मार्केट में Samsung Galaxy M52, Mi 11X 5G और Poco F3 GT जैसे फोन से होगी।
Realme GT Neo 2 price फोन कीमत उपलब्धता
Realme GT Neo 2 की कीमत भारत में 31,999 रुपये सेट की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। फोन का एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन भी मौजूद है जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन आते हैं, नयो ब्लैक, नियो ब्लू और नियो ग्रीन।
उपलब्धता की बात करें, तो Realme GT Neo 2 की सेल भारत में Flipkart, Realme.com व अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 17 अक्टूबर से रात 12 बजे शुरू होगी। रियलमी जीटी नियो 2 के लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो फेस्टिवल सीज़न के दौरान आपको फोन पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए फोन की सेल 16 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को चीन में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। वहां फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये) थी। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) थी।
कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Realme GT Neo 2 फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।
अन्य फीचर्स
Realme GT Neo 2 में 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कंपनी ने इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 65वॉट सुपर हार्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज 36 मिनट के अंदर हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved