img-fluid

हत्या के तार इंदौर-उज्जैन से जुड़े, 5 संदिग्ध हिरासत में

October 14, 2021

इंदौर। पोलोग्राउंड (Pologround) के सामने वाल्मीकि नगर (Valmiki nagar)  के आकाश पिता यशवंत मिड़किया की हत्या (Murder) के मामले में जांच कर रही पुलिस (Police)  आकाश की पिछली जिंदगी के विवादों को टटोलने के लिए फ्लेशबैक में पहुंची तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस (Police) ने उज्जैन के दो तो इंदौर (indore) के तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ने रात 2 बजे तक घटना स्थल से लेकर वाल्मीकि नगर और एलआईजी चौराहे तक के 45 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। ंउससे प्रतीत हो रहा है कि दो मोटरसाइकिलों पर तीन लोग हत्या करने आए थे। फुटेज में एक बाइक सवार इंदौर का दिख रहा है, जिसे पहचान लिया गया है। इससे आकाश की कुछ माह पहले ही पहचान हुई थी। वहीं दो युवक उज्जैन के भी हो सकते हैं। इसके अलावा इंदौर के ही दो अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब लूट के बिंदु से जांच को हटा चुकी है। उज्जैन पुलिस से मदद ली गई तो पता चला कि आकाश के यहां कई लोगों से लेन-देन के विवाद चल रहे थे। जिनसे विवाद चल रहे थे, उनके मोबाइल नंबर आकाश के फोन में मिले हैं। वे आकाश से बात भी कर रहे थे। इन्हीं में से दो लोगों को बाणगंगा थाने पूछताछ के लिए लाया गया है। आईजी का कहना है कि आज शाम तक स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी कि हत्या में किसका हाथ है। पूरा मामला लेन-देन का प्रतीत हो रहा है।


प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों परिवारों की मर्जी थी
बताया जा रहा है कि आकाश जब उज्जैन में रहता था, तभी उसका प्रेम विवाह हो चुका था। पुलिस ने प्रेम विवाह के दौरान विवाद वाले एंगल की भी जांच की तो आकाश और उसके ससुराल वालों के बीच प्रेम विवाह को लेकर कोई खास विवाद नहीं निकला। इसके चलते बाद में इस बिंदु पर ज्यादा जोर नहीं दिया, लेकिन पुलिस यह दावे के साथ कह रही है कि उज्जैन से ही हत्या का सुराग मिलेंगे, क्योंकि वहीं से लेन-देन के विवाद की बातें सबसे ज्यादा सामने आई हैं। लेकिन जो एक बिंदु पुलिस को परेशान कर रहा है, वह यह है कि फुटेज में जो इंदौर का एक व्यक्ति दिख रहा है, उसका क्या रोल है। उस संदिग्ध का भी उज्जैन कनेक्शन जोडक़र देखा जा रहा है।

Share:

जूता चुराई में साली की 21 लाख रुपए की डिमांड, जीजा ने हाथ में थमाई नोटों की गड्डी

Thu Oct 14 , 2021
डेस्क: शादी में अगर जीजा और साली (Jija Saali) के बीच नोंक-झोंक देखने को ना मिले तो कुछ फीका-फीका सा लगता है. फीकेपन को दूर करने के लिए जीजा और साली के बीच चटपटी बातें जरूर करते हुए नजर आते हैं. साली भी अपने जीजू को ताना मारने से पीछे नहीं हटती. सबसे मजेदार पल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved