img-fluid

देश की सभी यात्री और स्कूल बसों में लगेंगे फायर अलार्म

October 14, 2021

  • केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन, दावे-आपत्तियों पर सुनवाई के बाद लागू की जाएगी व्यवस्था
  • 2022 से देश की सभी बसों के लिए लागू होगी व्यवस्था, सफर होगा ज्यादा सुरक्षित

इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश की बसों (Buses) में अब यात्रियों और छात्रों का सफर ज्यादा सुरक्षित (Safe) होगा। 2022 में देश की सभी यात्री और स्कूल बसों (School Buses) में फायर डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम (Fire Detection And Alarm System) लगाए जाएंगे। इससे बसों में आग लगने की स्थिति में तुरंत सिस्टम उसका पता लगाकर अलार्म बजाएगा, जिससे बस में सवार लोगों को समय पर सुरक्षित रूप से बाहर निकालते हुए आग को भी समय पर रोका जा सकेगा।

इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) द्वारा इस व्यवस्था को लागू करने से पहले नियमानुसार ड्राफ्ट नोटिफिकेशन (Draft Notification) जारी करते हुए दावे-आपत्तियां बुलवाए गए हैं। इनकी सुनवाई के बाद 2022 से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। देश में कई बार बसों में आग लगने और इन हादसों में कई बार यात्रियों के हताहत होने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लंबे समय से मंत्रालय स्तर पर चर्चा चल रही थी कि ऐसी घटनाओं को कैसे नियंत्रित किया जाए। इसी आधार पर एक्सपर्ट कमेटी की राय पर देश की सभी यात्री और स्कूल बसों में फायर सैफ्टी एंड अलार्म सिस्टम लगाए जाने को लेकर 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

धुआं उठते ही अलार्म बजेगा
फायर सिस्टम (Fire System) के तहत आग लगने से पहले धुआं उठने की स्थिति में तुरंत अलार्म (Alarm) बजने लगेगा, जिससे बस चालक और यात्री सतर्क हो जाएंगे और प्रारंभिक स्तर पर ही आग को काबू करने में भी मदद मिलेगी।

मंत्रालय की रिव्यू मीटिंग में भी प्रमुखता से उठा मुद्दा
21 सितंबर को जारी आदेश के बाद 8 अक्टूबर को परिवहन मंत्रालय की रिव्यू मीटिंग (Review Meeting)) में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। जल्द ही दावे-आपत्तियों की समयसीमा पूरी होने पर इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

इंदौर में जल चुकी है आई-बस
इंदौर (Indore) में मार्च 2017 में बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) में एक आई-बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसमें सवारियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया था।


Share:

इन्दौर में कहीं रावण का कद घटा तो कहीं तामझाम

Thu Oct 14 , 2021
रावण पर कोरोना और महंगाई की मार, लेकिन परंपरा रहेगी कायम इंदौर। प्रकांड पंडित लंका नरेश रावण (Lanka King Ravana) के पुतले पर इस बार कोरोना (Corona) और महंगाई (Inflation) की मार साफ नजर आ रही है। इस कारण अधिकांश स्थानों पर रावण (Ravan) के पुतले का कद छोटा कर दिया गया है। प्रशासन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved