img-fluid

Money laundering Case: ईडी ने Nora Fatehi और Jacqueline Fernandez को भेजा समन, 200 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

October 14, 2021

डेस्क। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज करवाने के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही को गवाह के तौर पर प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी द्वारा पूछताछ के सिलसिले में आज नोरा ऑफिस पहुंच सकती हैं। ईडी इस मामले में उन सभी लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है जो इस केस से सीधे या दूसरे तरीके से जुड़े हुए हो सकते हैं।

नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडीस को भी ईडी ने समन भेजा है। जैकलीन को 15 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल ईडी ये जानना चाह रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर की वजह से विदेशों में भी पैसे का लेन देन हुआ है?  उन्होंने सुकेश च्रंदशेखर और उनकी पत्नी के घर छापा मारा था और उनका कहना है कि बॉलीवुड के कई सितारे इस मामले में भागीदार रहे हैं। 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है।

ये मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सुकेश और दूसरों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूलो को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन से ईडी ने पूछताछ की थी और उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था। अब 15 अक्तूबर को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस जाना होगा।

Share:

एयरपोर्ट के पास फॉरेस्ट की जमीन पर बने स्कूल पर चलेगा बुलडोजर

Thu Oct 14 , 2021
पुलिस बल और निगम का रिमूवल दस्ता मिलते ही इंदौर। एयरपोर्ट (Airport) के पास सिटी फॉरेस्ट (City Forest) की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए स्कूल की इमारत (Building) को जमींदोज करने लिए वन विभाग (Forest Departmnet) पुलिस फोर्स (Police Force) व अन्य विभागों का सहयोग मिलते ही बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन कब्जे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved