img-fluid

‘मोहब्बतें’ फेम Jugal Hansraj ने किया डांस, सेट पर मचा हंगामा

October 14, 2021

मुंबई। अभिनेता जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) को मासूम फिल्म के आइकॉनिक सॉन्ग ‘लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा’ सॉन्ग से पहचाना जाता है. इसके साथ ही विक्स की ऐड का जुकाम से परेशान बच्चा आज भी स्मृतियों में ताजा है. यह भी जुगल हंसराज थे. वही जुगल हंसराज जब बड़े हुए तो सिनेमा की दुनिया में उन्होंने बहुत ज्यादा काम नहीं किया. लेकिन शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ उनकी फिल्म ‘मोहब्बतें (Mohabbatein)’ जरूर यादगार बन गई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHADES OF LOVE ” محببت”🖤 (@shades__oflove)

उन्हीं जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सॉन्ग ‘आंखें खुली हो या बंद’ पर पूरी मस्ती के साथ डांस कर रहे हैं. यह वीडियो किसी सेट का है, और वह अपने सिग्नेचर स्टेप इस सॉन्ग में करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को पसंद भी किया जा रहा है. उनके डांस करने के बाद सेट पर हल्ला मच जाता है, और वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर करने लगते हैं.



बता दें कि मोहब्बतें (Mohabbatein) को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी. जुगल हंसराज एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट थे और वह मासूम और कर्मा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जुगल हंसराज कभी खुशी कभी गम, सलमाम नमस्ते और आजा नचले जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और प्यार इम्पॉसिबल फिल्म को डायरेक्ट भी कर चुके हैं.

Share:

Share Market : आज फिर उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार

Thu Oct 14 , 2021
नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.70 अंकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved