img-fluid

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

October 13, 2021


नई दिल्ली। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) ने बुधवार सुबह लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की(Meets) । इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलामनबी आजाद, ए.के. एंटोनी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हुए।


कांग्रेस पार्टी के अनुसार उन्होंने 9 अक्टूबर को राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद राष्ट्रपति भवन ने उन्हें आज सुबह करीब 11:30 बजे का समय दिया था। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति के साथ लखीमपुर में किसानों की मौत और इस मामले में हो रही जांच को लेकर चर्चा की। साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, दोनों ने लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसलिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में इन दोंनो नेताओं को शामिल किया। हमने राष्ट्रपति से इस मामले में उनके विशेषाधिकार के तहत मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और एक ज्ञापन सौंपा है।

राहुल गांधी ने कहा, लखीमपुर में जिन परिवारों से मैंने मुलाकात की थी, उन पीड़ित परिवारों की दो मांगे हैं। पहली बात वो लोग न्याय चाहते हैं, जिस व्यक्ति ने हत्या की उसको सजा मिले। परिवार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ये भी किया उस व्यक्ति के पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार को शंका है कि जांच ठीक से नहीं हो पायेगी। सुप्रीम कोर्ट के सिटींग जज की अध्यक्षता में इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त किया जाए।

प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, जब हम लखीमपुर खीरी में शहीद किसान और रमेश कश्यप, जो पत्रकार थे, उनके परिवार ने कहा उनको न्याय चाहिए। परिवार ने कहा देश के गृह राज्य मंत्री जो अपराधी के पिता है, जब तक वो बर्खास्त नहीं होते हमें न्याय नहीं मिल सकता। देश में न्याय की उम्मीद कभी बुझनी नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई, जिसमें किसान शामिल हैं। उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर आ रहे थे और इसके खिलाफ किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

Share:

Share Market: सेंसेक्स 453 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 60737 अंक पर बंद, निफ्टी 18100 के पार

Wed Oct 13 , 2021
मुंबई: आईटी, ऑटो, मेटल और इंफ्रा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बुधवार को घरेलू शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 452.74 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 60,737.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,836.63 के ऑलटाइम हाई पर गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved