इंदौर। सम्पत्ति कर के मामले में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व अधिकारियों को हर दिन अलग-अलग सम्पत्ति (Property) की पड़ताल करने के टारगेट दिए गए हैं। आज होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं और लापरवाहों पर कार्रवाई भी संभावित है।
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल (municipal commissioner Pratibha Pal) के निर्देश पर राजस्व विभाग (revenue department) टीमों द्वारा बड़ी सम्पत्ति के मामले में मौके पर जाकर पड़ताल करने का अभियान शुरू किया गया था। इसमेें शुरुआती दौर में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी। अब तक 20 हजार से ज्यादा ऐसी सम्पत्तियां मिली हैं, जिनमें कहीं रिकार्ड में आवासीय बताया गया है तो मौके पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके अलावा कई जगह सम्पत्ति कर का क्षेत्रफल कम दर्शाते हुए राजस्व (revenue) कम भरने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे लोगों को निगम ने नोटिस थमाए हैं। आज इसी मामले को लेकर निगमायुक्त ने राजस्व विभाग (Revenue Department) के पूरे अमले की बैठक बुलवाई है, जिसमें आला अधिकारी से लेकर एआरओ, बिल कलेक्टरों (ARO,Bill collectors) को भी तलब किया गया है, ताकि अब तक की गई कार्रवाई के बारे में मंथन किया जा सके। वहीं दूसरी ओर इस अभियान में लापरवाही करने वाले बिल कलेक्टर और एआरओ पर कार्रवाई भी हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved