मदुरै। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थेनी जिले(Theni District) में इंसानों और डॉग के बीच की दोस्ती जगजाहिर है. यहां एक परिवार ने अपने पालतू डॉग के प्रति स्नेह दिखाते हुए उसके लिए गोद भराई (pet dog baby shower) का आयोजन करवाया. गोद भराई (pet dog baby shower) का यह आयोजन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
उप्पुकोट्टई के रहने वाले 43 वर्षीय कुमारसन के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी है, जो जानवरों से काफी लगाव रखते हैं. इसी कड़ी में वो काफी समय पहले घर में एक डॉग (Dog) लेकर आए थे. अब संख्या में डॉग दस से भी ज्यादा हो चुके हैं. उनके घर में पली एक डॉग जिसका नाम सिल्क(Silk) है, पशु चिकित्सक के अनुसार मां बनने वाली है. ऐसे में जब परिवार को यह पता चला कि सिल्क प्रेग्नेंट (silk pregnant) है और अगले तीन महीने में मां बन जाएगी तो, उन्होंने घर में गोद भराई का आयोजन किया.
गोद भराई के आयोजन में परिवार ने अपने रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया. यह एक भव्य समारोह था जो पड़ोसियों के लिए काफी आश्चर्यजनक था क्योंकि सिल्क को नए कपड़े पहनाए गए थे, पांच अलग-अलग प्रकार के चावल खिलाए गए, चूड़ियों इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved