उज्जैन। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (MP State Rural Livelihood Mission) के तहत स्व-सहायता समूह की दीदीयों (Self Help Group Sisters) को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एकता आजीविका स्व-सहायता समूह घट्टिया में गठित किया गया। उक्त स्व-सहायता समूह की 40 दीदीयों द्वारा मिलकर दीदी कैफे का शुभारम्भ किया गया है। उक्त कैफे पर चाय एवं स्वल्पाहार का विक्रय किया जायेगा। इस तरह से स्व-सहायता समूह ने एक नये क्षेत्र में कदम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वल्पाहार एवं चाय आम नागरिकों को उपलब्ध हो, यह प्रयास किया है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्व-सहायता समूह द्वारा बड़े पैमाने पर पहली बार इस तरह का कोई कैफे प्रारम्भ किया गया है। कैफे के उद्घाटन के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री टांक भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved