जबलपुर। शहर में फर्जीबाड़ा का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जालसाज किसी और के दस्तावेजों का प्रयोग व हस्ताक्षर कर लोन व वाहन फाइनेंस करा रहे है। जिसके नाम पर वाहन फाइनेंस कराये जा रहे है उसे बैंक से नोटिस मिलने पर जानकारी मिल रहीं है उसके नाम पर वाहन फाइनेंस है, जबकि उसने कोई वाहन फाइनेंस कराये ही नहीं थे। ऐसे ही एक मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने बताया कि धनी मैरिज हाल के पीछे शिवनगर निवासी 32 वर्षीय लता सिंह पति दयाल प्रसाद ने लिखित शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तखत से उनके नाम पर एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 एसएक्स-9497 श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस से व एक हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20-एनटी-4089 फिनकार्प फाइनेंस से फाइनेंस कराकर उठायी गई है। जबकि उन्होने कोई वाहन नहीं खरीदा है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी जब श्रीराम फाइनेंस का एक कर्मी उनके घर आया और बताया कि आपकी एक्सिस गाड़ी की किश्त जमा नहीं हुई है। वहीं फिनकार्प फाइनेंस के अधिवक्ता की ओर से उनकों नोटिस भेजा गया कि आपकी लोन की राशि व किश्त की राशि मिलाकर 78 हजार 195 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved