img-fluid

फर्जीबाड़ा: दस्तावेजों का दुरुपयोग कर वाहन कराये फाइनेंस

October 12, 2021

  • राशि अदायगी को लेकर मिले नोटिस से महिला मामला हुआ उजागर

जबलपुर। शहर में फर्जीबाड़ा का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जालसाज किसी और के दस्तावेजों का प्रयोग व हस्ताक्षर कर लोन व वाहन फाइनेंस करा रहे है। जिसके नाम पर वाहन फाइनेंस कराये जा रहे है उसे बैंक से नोटिस मिलने पर जानकारी मिल रहीं है उसके नाम पर वाहन फाइनेंस है, जबकि उसने कोई वाहन फाइनेंस कराये ही नहीं थे। ऐसे ही एक मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने बताया कि धनी मैरिज हाल के पीछे शिवनगर निवासी 32 वर्षीय लता सिंह पति दयाल प्रसाद ने लिखित शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी दस्तखत से उनके नाम पर एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 एसएक्स-9497 श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस से व एक हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20-एनटी-4089 फिनकार्प फाइनेंस से फाइनेंस कराकर उठायी गई है। जबकि उन्होने कोई वाहन नहीं खरीदा है।


महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी जब श्रीराम फाइनेंस का एक कर्मी उनके घर आया और बताया कि आपकी एक्सिस गाड़ी की किश्त जमा नहीं हुई है। वहीं फिनकार्प फाइनेंस के अधिवक्ता की ओर से उनकों नोटिस भेजा गया कि आपकी लोन की राशि व किश्त की राशि मिलाकर 78 हजार 195 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

Corona के लिए आरक्षित 167 बिस्तर डेंगू के मरीजों को दिए

Tue Oct 12 , 2021
बीमारियाँ उज्जैन का पीछा नहीं छोड़ रही उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों को भी कोविड डेडीकेटेट अस्पतालों में तब्दील करना पड़ा था। उस दौरान माधवनगर और चरक अस्पताल में क्रमश: 147 और 20 बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए थे। सितम्बर महीने की तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved