भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने किया ट्वीट, बोले-इसलिए नहीं लड़े अरुण चुनाव
इंदौर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Loksabha By elections) में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए राजनारायण पुरणी का एक वीडियो भाजपाइयों (BJP) ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस को हरा देंगे। इस वीडियो को अरुण यादव के टिकट छोडऩे से देखा जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट से इस इस वीडियो को अपलोड किया है और दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो उम्मीदवार घोषित करने के पहले का है, जब वे भोपाल में पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह के निवास पर गए थे और अपने क्षेत्र के प्रमुख नेताओं को उनसे मिलवा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस को हरा देंगे। इसी को लेकर भाजपा कटाक्ष कर रही है कि अरुण यादव शायद पुरणी के कारण ही खंडवा से उपचुनाव लडऩे से पीछे हट गए। हालांकि कांग्रेस की ओर इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन भाजपाई इस वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया पर चला रहे हैं, ताकि चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके।
बुरहानपुर में यादव समर्थकों ने लगाए नारे
कल कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण पुरणी सेक्टर सम्मेलन में बुरहानपुर गए थे। बताया जाता है कि इस दौारन वहां कार्यकर्ताओं ने अरुण यादव जिंदाबाद के नारे लगा दिए। कार्यकर्ताओं ने अरुण यादव संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे भी लगाए। इस पर पुरणी ने कहा कि मेरे 2 कमांडर हैं- एक यादव तो दूसरे शेरा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved