बीजिंग/वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समय समय पर गाइड लाइन जारी करता रहता है। लेकिन इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीन का नसीहत दी है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग जिन्हें चीनी वैक्सीन (Chiense Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की एक तीसरी खुराक भी दी जानी चाहिए। डब्ल्यूएचओ की वैक्सीन एडवाइजरी ने सोमवार को इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड यानी कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को डब्ल्यूएचओ की ओर से अधिकृत सभी कोविड-19 टीकों की एक अतिरिक्त खुराक देने की सिफारिश की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रणनीतिक टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सलाहकार समूह ने कहा कि मध्यम और गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को एक अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए।
WHO ने कहा कि 60 से अधिक लोग, जो चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म (Sinovac and Sinopharm) वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की तीसरी खुराक दी जानी चाहिए। समूह ने कहा कि ‘सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन के लिए होमोलॉगस वैक्सीन की एक अतिरिक्त (तीसरी) खुराक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जानी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved