img-fluid

शिवसेना समेत 14 क्षेत्रीय दलों ने चुनावी बॉण्ड के जरिये प्राप्त चंदे की घोषणा की : एडीआर

October 12, 2021

नई दिल्ली । एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena), आप (aap ), डीएमके (DMK) और जेडीयू (JDU) सहित चौदह क्षेत्रीय दलों ने 2019-20 में 447.49 करोड़ रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिये हासिल करने की घोषणा की है।

यह रकम इन पार्टियों की आय के 50.97 फीसदी के बराबर है। पोल राइट ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 में देशभर के 42 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 877.957 करोड़ रुपये थी।


रिपोर्ट के मुताबिक, 42 में से चुनावी बॉन्ड से मिले चंदे की घोषणा करने वाले 14 क्षेत्रीय दलों में टीआरएस, टीडीपी, वाईएसआर-सी, बेजेडी, डीएमके, शिवसेना, आप, जेडीयू, एसपी, जेडीएस, एसएडी, एआईएडीएमके, आरजेडी और जेएमए शामिल हैं।

टीआरएस अव्वल, मिले 130.46 करोड़ रुपये
क्षेत्रीय दलों में टीआरएस 130.46 करोड़ रुपये की आय के साथ शीर्ष पर है। यह रकम सभी दलों की कुल आय के 14.86 फीसदी के बराबर है। शिवसेना ने 111.403 करोड़ रुपये की आय हासिल की है। वहीं वाईएसआर-सी ने 92.739 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की।

Share:

परमाणु मिसाइल को दिखाकर किम जोंग उन बोले- अमेरिका बढ़ा रहा तनाव

Tue Oct 12 , 2021
प्‍योंगयांग। उत्‍तर कोरिया (North Korea) तानाशाह किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने अमेरिका(america) तक तबाही मचाने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल(intercontinental missile) Hwasong-16 और कई अन्‍य महाविनाशक हथियारों का प्रदर्शन किया है। किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने कहा कि अमेरिका (US) और दक्षिण कोरिया (South Korea) की शत्रुतापूर्ण नीतियों को देखते हुए उत्‍तर कोरियाई (North […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved