• img-fluid

    खुशखबरी! अब सिर्फ 634 रुपये में घर पर डिलीवर होगा LPG सिलेंडर, जानें कैसे

  • October 11, 2021

    नई दिल्ली: अगर आप भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो ये खबर पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. क्योंकि अब आपको मात्र 633.50 रुपये देकर ही सिलेंडर मिल जाएगा. जी हां! ये सच है. हालांकि अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 4 अक्टूबर के बाद न तो एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है और न ही महंगा. लेकिन फिर भी आप 633.50 रुपये एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे…

    कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर : दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है. वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं. वहीं 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा. जबकि 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको मात्र 633.50 रुपये देने होंगे.


    यहां देखिए LPG सिलिंडरों की नई रेट:- 

    इन शहरों में उपलब्ध हैं सिलेंडर : ध्यान देने वाली ये है कि कंपोजिट सिलेंडर में वर्तमान सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो गैस कम आएगी. पहले चरण में यह कंपोजिट सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध है.

    कंपोजिट सिलेंडर की क्या खासियत? : कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं. अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है. अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी.

    Share:

    Virat Kohli को परेशान कर रही थी ये बात! कप्तानी छोड़ने के पीछे का बड़ा राज आया सामने

    Mon Oct 11 , 2021
    नई दिल्ली: IPL 2021 का यह सीजन अपने प्लेऑफ दौर में पहुंच चुका है. विराट कोहली ने पिछले महीने भारत की T20 क्रिकेट टीम और आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि, वह T20 वर्ल्ड कप और इस आईपीएल के बाद से टीम की कप्तानी छोड़ेंगे. इसकी बड़ी वजह अब सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved