img-fluid

बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, पहले से सस्ते हो गए होम लोन, कार खरीदारों को भी मिलेगा फायदा

October 11, 2021

डेस्क: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया. बैंक के मुताबिक त्योहारी सीजन को देखते हुए ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है. ब्याज दरें घटने से हाउसिंग, कार और अन्य लोन सस्ते हो जाएंगे. हाल के महीने में कई बैंकों ने ब्याज दरें घटाने का निर्णय लिया है जिनमें सरकारी, प्राइवेट बैंकों के साथ फाइनेंस कंपनियां भी शामिल हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक बयान में कहा कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 6.90 फीसदी से घटाकर 6.80 परसेंट कर दिया गया है. ब्याज दरों में कटौती को तत्काल प्रभाव यानी कि 11 अक्टूबर, 2021 से लागू कर दिया गया है. जो ग्राहक होम, कार, एजुकेशन, पर्सनल लोन और एमएसएमई लोन लेते हैं, उन्हें ब्याज दर में कटौती का लाभ मिलेगा.

कितनी घटी ब्याज दर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बयान के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर को घटाकर 6.70 परसेंट, 1 महीने के लिए 6.80 परसेंट, 3 महीने के लिए एमसीएलआर 7.10 परसेंट और 6 महीने की अवधि के लिए 7.15 परसेंट निर्धारित किया गया है. एक साल के एमसीएलआर को 5 बेसिस पॉइंट घटाकर 7.25 परसेंट कर दिया गया है. त्योहारी सीजन को देखते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुछ दिन पहले होम, कार और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का फैसला किया है.


बैंक ने कहा है कि आरएलएलआर (RLLR) घटाए जाने के बाद ग्राहकों को होम लोन, कार लोन और गोल्ड लोन के सेगमेंट पर जीरो प्रोसेसिंग फीस का लाभ मिलेगा. त्याहोरी सीजन में ग्राहकों को सस्ते में लोन देने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. आरएलएलआर घटाए जाने के बाद होम लोन पर ब्याज दर 6.8 परसेंट, कार लोन पर 7.05 परसेंट और गोल्ड लोन पर ब्याज की दर 7 परसेंट निर्धारित कर दी गई है.

और बैंकों ने भी दी है राहत
त्योहारी सीजन को देखते हुए कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. एसबीआई केवल 6.70 फीसदी पर क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन प्रदान कर रहा है. इसके तहत ग्राहक का क्रेडिट स्‍कोर जितना अच्‍छा होगा, उसके लिए होम लोन उतना ही सस्‍ता पड़ेगा. इसके अलावा, नॉन-सैलरीड उधारकर्ता के लिए लागू ब्याज दर सैलरीड उधारकर्ता पर लागू ब्याज दर से 15 बीपीएस अधिक थी.

SBI ने सैलरी और नॉन-सैलरी उधारकर्ता के बीच के इस अंतर को हटा दिया है. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन से पहले रिटेल लोन ऑफर्स की घोषणा की है. यह ऑफर होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) उत्पादों के लिए लागू होगा. BoB ने होम और कार लोन की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 फीसदी की छूट दी है.

इसी तरह एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने भी अपनी खुदरा ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि हाउसिंग लोन पर खुदरा मुख्य ऋण ब्याज दर 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है. नई दरें 10 नवंबर 2020 से लागू हो गई हैं. ब्याज दर में इस बदलाव का फायदा सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा. और भी कई बैंकों ने त्योहारी सीजन को देखते हुए ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है.

Share:

IPL 2021: MS Dhoni के ‘छोटे धमाके’ का बड़ा असर, दिल्ली के खिलाफ 6 गेंदों की पारी में बनाए 6 बड़े रिकॉर्ड

Mon Oct 11 , 2021
मुंबई: माही है तो सब मुमकिन है. फिर पारी चाहे छोटी हो या बड़ी, क्या फर्क पड़ता है. मतलब तो उसके नतीजे से है. उस नतीजे के असर से है. और, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेली 6 गेंदों वाली धोनी (Dhoni) की पारी में ये सब कूट कूट कर भरा था. उस पारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved